अलका लाम्बा ने किया भद्दा कमेंट तो पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त का आया गुस्सा, दिया करारा जवाब

By सुमित राय | Published: April 6, 2020 06:25 PM2020-04-06T18:25:16+5:302020-04-06T18:25:16+5:30

योगेश्वर दत्त ने अलका लाम्बा को ओछी मानसिकता का परिचायक बताया और कहा कि यह उनका मानसिक दिवालियापन है।

Alka Lamba objectionable tweet Yogeshwar Dutt, questions his parentage | अलका लाम्बा ने किया भद्दा कमेंट तो पहलवान योगेश्‍वर दत्‍त का आया गुस्सा, दिया करारा जवाब

योगेश्वर ने अलका के लिए कहा कि उन्हें अपनी गरिमा का ध्यान नहीं। (फोटो- लोकमत कोलाज)

Highlightsअलका लाम्बा ने संघ और भाजपा को लेकर आपत्‍तिजनक टिप्पणी की थी, जिसपर योग्श्वर ने जवाब दिया।इस पर अलका लाम्बा ने योगेश्वर दत्त और उनके परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी।इसके बाद योगेश्वर दत्त ने कहा कि यह उनके मानसिक स्तर को दर्शाता है।

कांग्रेस नेता अलका लाम्बा के आपत्‍तिनजक ट्वीट के बाद भारतीय पहलवान योग्श्वर दत्त को गुस्सा आ गया और उन्होंने करारा जवाब दिया। योगेश्वर ने अलका को ओछी मानसिकता का परिचायक बताया और कहा कि यह उनका मानसिक दिवालियापन है।

दरअसल, अलका लाम्बा ने ट्विटर पर एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए भाजपा और संघ के खिलाफ आपत्‍तिनजक टिप्पणी की। इस पर पहलवान योग्श्वर दत्त ने जवाब दिया तो अलका ने उनके खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग किया।

इसके बाद योगेश्वर ने ट्वीट कर अलका लाम्बा को करारा जवाब दिया और लिखा, 'सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नहीं तो मैं इनसे अपने, मेरी मां के अथवा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करूं। इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है। आप महिला कार्ड भी खेल लीजिएगा। #ShameAlkaLamba'

इस विवाद की शुरुआत अलका लाम्बा के ट्वीट से हुई, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर टिप्पणी की। उन्होंने एक फोटो रीट्वीट किया, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी संघ के मंच से भाषण दे रहे हैं। अलका ने लिखा, 'संघ का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, पर सच्चाई यह है कि भाजपा के सारे नेता संघ की ही !@#$ पैदाइश हैं।'

इस बात से योगेश्वर दत्त को गुस्सा आ गया और उन्होंने जवाब में ट्वीट किया, '!@#$ पैदाइश कौन है इसका पता तो आपकी बातों से लग रहा है अलका लाम्बा। आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया। जिस इंसान की फोटो पर आप ने लिखा है, उस इंसान के लिए देशवासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा। पूरा देश साथ में खड़ा है। बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर।'

योगेश्वर का जवाब सुनकर अलका लाम्बा अपना आपो खो बैठीं और सारी हदों को पार कर दिया। अलका ने लिखा, अबे योगेश्वर दत्त,अपनी मां से पूछ तेरा बाप कौन है? लगता है अपने बाप के साथ DP लगाने में तुझे शर्म आती है? ऐसा क्या? जिसके साथ तूने DP लगा रखी है, अगर मां कहती है कि वही तेरा बाप है तो मान जाइयो, क्यों की मां कभी झूठ नहीं बोलती, यूं ही दर्द नहीं हुआ तुझे।'

हालांकि बाद में अलका लाम्बा ने अपने इस जवाब को हटा दिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को भा उनका इस तरह का जवाब पसंद नहीं आया और लोगों ने जमकर ट्रोल कर दिया।

Web Title: Alka Lamba objectionable tweet Yogeshwar Dutt, questions his parentage

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे