अखिल कुमार ने जीती दूसरी प्रोफेशनल फाइट, विपक्षी बॉक्सर को लहूलुहान करते हुए किया नॉकआउट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 11, 2018 12:53 PM2018-02-11T12:53:08+5:302018-02-11T12:54:58+5:30

भारत के स्टार बॉक्सर अखिल कुमार ने तंजानिया को मोम्बा को हराकर जीती अपनी दूसरी प्रोफेशनल फाइट

Akhil Kumar beat Tanzanian Sadiki Momba to Win 2nd Pro Bout | अखिल कुमार ने जीती दूसरी प्रोफेशनल फाइट, विपक्षी बॉक्सर को लहूलुहान करते हुए किया नॉकआउट

अखिल कुमार

भारत के अनुभवी बॉक्सर अखिल कुमार ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपराजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अखिल ने अपनी दूसरी प्रोफशनल बाउट में तंजानिया के सदिकी मोम्बा को टेक्निकल नॉकआउट से मात दी। 

वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल (WBC) के सहयोग से नए प्रमोटर होप ऐंड ग्लोरी बॉक्सिंग के तत्वाधान में खेल रहे 35 वर्षीय अखिल ने छह राउंड वाले 63.5 किलो कैटिगरी के पहले राउंड में मोम्बा को मात दी। 

कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता रहे अखिल के हमले से मोम्बा का चेहरा लहूलुहान हो गया और मैच जल्द ही खत्म हो गया। अखिल ने जीत के बाद कहा, 'वह (मोम्बा) बहुत ज्यादा झुक रहे थे और शायद इसीलिए अपरकट पर उन्हें इतनी बुरी चोट लगी। ये मैच बहुत जल्द खत्म हो गया, लेकिन जीत तो जीत है।'


छह राउंड वाले बाउट में बीजिंग ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनलिस्ट रहे जीतेंद्र कुमार ने लाइटवेट कैटिगरी (61.3 किलो) में जीत हासिल की। अपने दूसरे प्रोफेशनल बाउट में खेलते हुए जीतेंद्र ने जॉर्जिया के डाटो नानवा को हराते हुए अपना अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम रखा।

वहीं WBC टाइटल फाइट के आठवें राउंड में भारत के ब्रिजेश कुमार मीना ने फिलीपींस के डेनिस पाडुआ को हराया।

Web Title: Akhil Kumar beat Tanzanian Sadiki Momba to Win 2nd Pro Bout

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे