एआईएफएफ ने अनवर अली को प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में खेलने की अनुमति दी

By भाषा | Published: August 27, 2021 09:54 PM2021-08-27T21:54:49+5:302021-08-27T21:54:49+5:30

AIFF allows Anwar Ali to play competitive football | एआईएफएफ ने अनवर अली को प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में खेलने की अनुमति दी

एआईएफएफ ने अनवर अली को प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में खेलने की अनुमति दी

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को प्रतिभाशाली खिलाड़ी अनवर अली को प्रतिस्पर्धी स्तर पर अपना करियर फिर शुरू करने की अनुमति दे दी लेकिन उन्हें पूर्ण जिम्मेदारी लेने का दावा करने का शपथ पत्र देने को कहा। भारत में अंडर-17 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक 21 साल के अली पर एआईएफएफ ने 2019 में प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेलने से रोक लगा दी थी क्योंकि उन्हें दिल की दुर्लभ बीमारी ‘एपसियल हाइपरकार्डियो मायोपैथी’ (एचसीएम) से पीड़ित पाया गया था। अली ने फिर दिल्ली उच्च न्यायालय में एआईएफएफ के फैसले को चुनौती दी जिसने फुटबॉलर के पक्ष में फैसला दिया। साथ ही इंग्लैंड फुटबॉल संघ के ‘कार्डियोलॉजी पैनल’ के चेयरमैन और लंदन ओलंपिक के शीर्ष हृदय विशेषज्ञ ने कहा कि अली को प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि वह इसके ‘जोखिम को समझते हैं’ और एक विशेषज्ञ टीम उनकी नियमित निगरानी रखेगी। एआईएफएफ ने अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के बाद बयान में कहा, ‘‘एआईएफएफ चिकित्सयीय समिति की सिफारिशों के आधार पर कार्यकारी समिति ने पूर्व जूनियर भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनवर अली से पूर्ण जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाला शपथ पत्र देने को कहा है जिसमें उनके द्वारा बरती जानी वाली चिकित्सयीय एहतियात और उन्हें प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में लाने के लिये संभावित क्लब की जानकारी हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIFF allows Anwar Ali to play competitive football

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे