विंटर ओलंपिक: तेज हवा के कारण 16 लोग घायल, आयोजन प्रभावित

By IANS | Published: February 15, 2018 05:31 PM2018-02-15T17:31:49+5:302018-02-15T17:31:56+5:30

प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थलों में से एक गांगनेयुंग में तेज हवाओं के कारण करीब 16 लोग घायल हो गए।

2018 Winter Olympics: 16 people injured in Wednesday's winds | विंटर ओलंपिक: तेज हवा के कारण 16 लोग घायल, आयोजन प्रभावित

विंटर ओलंपिक: तेज हवा के कारण 16 लोग घायल, आयोजन प्रभावित

प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थलों में से एक गांगनेयुंग में तेज हवाओं के कारण करीब 16 लोग घायल हो गए। आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अस्पतलाओं में इन घायलों का इलाज चल रहा है। 

तेज हवाओं के चलने के कारण टेंट, बाड़ और अन्य चीजें उड़ने लगीं और इनके मलबे के कारण लोगों को चोटें आई हैं। 

आयोजन समिति के प्रवक्ता ने कहा कि स्टील की बाड़ और 60 टेंटों के करीब 120 टुकड़े गांगनेयुंग ओलंपिक पार्क में पाए गए। इस कारण 13 स्वयंसेवक और तीन दर्शक घायल हो गए।

इन तेज हवाओं के कारण अन्य आयोजन स्थल भी प्रभावित हुए हैं और इसके कारण कई स्पर्धाओं के आयोजन में देरी हो रही है और कई स्पर्धाओं को अन्य दिनों के लिए रद्द किया जा रहा है। 

Web Title: 2018 Winter Olympics: 16 people injured in Wednesday's winds

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे