लॉकडाउन पर हरियाणा के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी ने लिखी कविता, कहा- घर में रहें 'कोरोना' हराएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2020 05:23 PM2020-04-01T17:23:57+5:302020-04-01T17:23:57+5:30

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश चन्द्र कुहाड़ ने एक कविता लिखकर लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के आह्वान का समर्थन करने की अपील की है।

Professor Ramesh Chander Kuhad poem on Coronavirus | लॉकडाउन पर हरियाणा के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी ने लिखी कविता, कहा- घर में रहें 'कोरोना' हराएं

लॉकडाउन पर हरियाणा के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी ने लिखी कविता, कहा- घर में रहें 'कोरोना' हराएं

देश अभी कोरोना वायरस की दंश झेल रहा है और इसके बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अभी पूरे देश में लॉकडाउन है। हालांकि इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो लोगों का हौंसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रमेश चन्द्र कुहाड़ ने एक कविता लिखकर लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के आह्वान का समर्थन करने की अपील की है।

प्रोफेसर रमेश चन्द्र कुहाड़ की कविता- संकल्प

हम हिंदुस्तानी हैं
संकल्प लेना आता है
लेते अगर संकल्प तो
हमें निभाना आता है
हमने एक संकल्प लिया है
तुम भी एक संकल्प लो
" महामंत्र" प्रधानमंत्री का
घर में रहें बाहर न जाएं
आओ सब संकल्प लें!
घर में  रहें 'कोरोना' हराएं
अपने को स्वस्थ रखें औरों को भी स्वस्थ बनाएं
आओ सब संकल्प लें
घर में रहें 'कोरोना' हराएं
भारत बने विश्व गुरु
सुपर पावर इसको बनाएं
आओ सब संकल्प लें
घर में रहें 'कोरोना' हराएं
हमने एक संकल्प लिया है
तुम भी एक संकल्प लो
" महामंत्र" प्रधानमंत्री का
घर में रहें बाहर न जाए
जानें हमें बचानी है
करनी नहीं मनमानी है
घर में रहें कुछ सुने- सुनाएं
बाहर बिल्कुल भी ना जाएं
हमने एक संकल्प लिया है
तुम भी एक संकल्प लो
घर में रहें 'कोरोना' हराएं ।

Web Title: Professor Ramesh Chander Kuhad poem on Coronavirus

फील गुड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे