April Fool's Day 2019: दोस्तों को भेजें 20 फनी SMS, Shayari, Message, Jokes, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

By उस्मान | Published: March 31, 2019 12:01 PM2019-03-31T12:01:58+5:302019-03-31T12:01:58+5:30

मूर्ख दिवस (April Fool's Day 2019): इस दिन लोगों को मूर्ख बनाने में मजा भी बहुत आता है। सबसे मजे की बात यह है कि अपना मजाक बनने पर कोई बुरा भी नहीं मानता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, भाई-बहनों, पैरेंट्स, टीचर्स और सहकर्मियों को अप्रैल फूल के मैसेज, शायरी और मजेदार चुटकुले भेजते हैं।

April Fool's Day 2019: Funny Messages, Shayris, Jokes, Pranks, Facts and History to share on Whatsapp and Facebook with Friends | April Fool's Day 2019: दोस्तों को भेजें 20 फनी SMS, Shayari, Message, Jokes, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

फोटो- सोशल मीडिया

मूर्ख दिवस (April Fool's Day) दुनिया भर में हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग एक-दूसरे के साथ मजाक करते है और प्रैंक भी करते हैं। इस दिन लोगों को मूर्ख बनाने में मजा भी बहुत आता है। सबसे मजे की बात यह है कि अपना मजाक बनने पर कोई बुरा भी नहीं मानता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, भाई-बहनों, पैरेंट्स, टीचर्स और सहकर्मियों को अप्रैल फूल के मैसेज, शायरी और मजेदार चुटकुले भेजते हैं। अप्रैल फूल के लिए हम आपको कुछ मजेदार शायरी, जोक्स और किसी को मूर्ख बनाने के दिलचस्प तरीके बता रहे हैं। 

अप्रैल फूल डे क्यों मनाया जाता है (History of April Fool's Day)

अप्रैल फूल डे से जुड़ी सबसे मजेदार बात यह है कि किसी को नहीं पता है कि इसकी शुरुआत कब और क्यों हुई। ऐसा माना जाता है कि यह दिन ब्रिटेन के लेखक चॉसर की पुस्तक 'द कैंटरबरी टेल्स' में दर्ज कहानी पर आधारित है। चॉसर ने अपनी बुक में कैंटरबरी नाम के इलाके का जिक्र मिलता है। इस कहानी में कहा गया है कि 13वीं सदी में इंग्लैंड के राजा रिचर्ड सेकेंड और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई की 32 मार्च 1381 को होने की घोषणा की जाती है। इस इलाके के लोग इस बात को सही मान लेते हैं, जबकि हकीकत में 32 मार्च तो होता ही नहीं है। कहा जाता है कि तब से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस अर्थात अप्रैल फूल डे मनाया जाने लगा।

Interesting Facts About April Fool's Day

- क्या आप जानते हैं कि अप्रैल फूल का सबसे फेमस प्रैंक किसी के पीछे कागज की मछली का स्टीकर चिपकाना है जिसे 'अप्रैल फिश' भी कहा जाता है। 

- क्या आपको पता है कि पहला मूर्ख दिवस कब मनाया गया? खैर, पहला मूर्ख दिवस का रिकॉर्ड 1392 में पाया गया था, जिसका अर्थ है कि यह उत्सव तब या उससे पहले शुरू हुआ होगा।

- कुछ देशों में अप्रैल फूक के प्रैंक केवल दोपहर तक किये जा सकते हैं। इसके बाद किसी को मूर्ख बनाने से आप आफत में आ सकते हैं। 

- स्कॉटलैंड में, लोग दो दिन मूर्ख दिवस के रूप में मनाते हैं! दूसरे को "टेली डे" कहा जाता है, जिसमें लोग केवल एक हिस्से के पीछे का उपयोग करके शरारत करते हैं। 

- Google ने अप्रैल फूल दिवस की पूर्व संध्या पर Gmail लॉन्च किया, और सभी ने सोचा कि यह एक शरारत थी। लेकिन कंपनी ने वास्तव में आज के दिन ही इसे लॉन्च किया।

अप्रैल फूल शायरी (April Fool Shayari in Hindi)

1) साल में एक दिन जरूर हंसो और हंसाओ 
दोस्तों को मूर्ख बनाकर अप्रैल फूल मनाओ। 
April Fool 2019

2) गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है।
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है
और अप्रैल फूल इस मेसेज को पढ़ रहा है। 
April Fool 2019 

3) मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर
मूर्खो के सरताज को तहे दिल से
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। 
April Fool 2019

4) फूल से फूल ने फूलों की फुलवारी में
फूल के साथ कुछ यूं कहा कि तुम सबसे
रंगीन, सुंदर, प्यार फूल हो। 
April Fool 2019 

अप्रैल फूल बनाने के तरीके (April Fools Day Ideas and Prank Ideas)

1) अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ अप्रैल फूल डे की मस्ती भरी शरारत करनी हो तो उनके टूथब्रश को रात में नमक के पानी में डुबो दें और उस पर नमक की हल्की लेयर लगा दें। जब सुबह ब्रश करने के लिए वो जाएंगे, तो उसके बाद जो होगा आप उसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

2) अगर आप किसी दोस्त या अजनबी को अप्रैल फूल बनाना चाहते हैं तो एक सिक्के को लेकर जमीन पर फेविक्विक से चिपका दें। इसके बाद अपने दोस्त या किसी और का ध्यान उस सिक्के की तरफ ले जाएं और उनसे सिक्का उठाने के लिए कहें। जब वो सिक्का उठाने की कोशिश करेंगे तो सिक्का अपनी जगह से हिलेगा ही नहीं और आपका काम बन जाएगा।

अप्रैल फूल मैसेज (April Fool SMS in Hindi)

1) हकीकत समझो या अफसाना
अपना समझो या बेगाना
बीत चुका आपका ज़माना
शायद पड़े आपको जाना
इसलिए फर्ज़ था अपको बताना
कि 1 अप्रैल आ रही है
तैयार हो जाओ
आपको है उल्लू बनाना

2) सीने में दिन
दिल में दर्द
दर्द में यकीन
यकीन में ख्याल
ख्याल में ख्वाब
ख्वाब में तस्वीर
तस्वीर में आप
इतना डरावना ख्वाब
बाप रे बाप

3) तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है
एक हवा का झोका-सा आया
तो लगा जैसे के तुम आए हो
दरवाज़े पर किसी की आहट-सी हुई
तो लगा जैसे के तुम आए हो
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?

4) अस्सी वी किसी दे नाल प्यार किता सी
ओदी याद विच दिल बेकरार किता सी
डर-डर के एक दिन इज़हार किता सी
ओ मरजानी केहंदी Veera
मैं ते मज़ाक किता सी
ओये April Fool

में तुम्हारी गर्लफ्रेंड हूँ:
Smart।
Intelligent।
Sweet।
Talented।
Excellent।
Romantic।
सही कहा ना?
In short I am your S।I।S।T।E।R।
Happy April day

अप्रैल फूल डे मैसेज (April Fools Day Quotes in Hindi)

संता बंता से : अप्रैल फूल मनाया?
बंता : हाँ!
संता : बीवी के साथ!
मैंने उसको 3 बार तलाक दिया
जब वोह रोने लगा तो हम बोला
अप्रैल फूल,
अप्रैल फूल…।!

इन हसीनो से रस्मे वफ़ा,
और दिल लगाना सरासर भूल है’…
जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।।

आप की तारीफ करूँ आप तो आइस की तरह कूल है, 
आप को प्यार करना मेरी सब से बरी भूल है। 
अब ज्यादा नाराज मत होना क्योकि आज अप्रैल फूल है। 

होंटो से जो छु लिया, 
एहसास अब तक है, 
आँखे नम है, 
और सांसों मैं आग़ अब तक है, 
और क्यों ना हो खाई भी तो हरी मिर्ची है।

अप्रैल फूल व्हाट्सप्प मैसेज (April Fool Messages for Whatsapp in Hindi)

1) अबे खजूर,
जू से भागे हुए लंगूर,
अबे सरे हुए केले के छिलके,
चुसे हुए आम,
सर्कस के रिटायर्ड बन्दर,
ऐसा किसी को ना कहना,
फील होता है!

2) I love you yaar
में तुमसे बहुत प्यार करता हूँ
तेरे बिना जी नही सकता
जबसे तुमसे बात करना शुरू करा है
पता नही तेरे लिए स्पेशल फीलिंग आ गई हैं
अब बता क्या करू?
लडकी : awww सच्ची?
लड़का : हाहाहा!! अरे अप्रैल फूल यार।

English summary :
April Fool's Day 2019: Get Funny Messages, Shayris, Jokes, Pranks, Facts and History to share on Whatsapp and Facebook with Friends and Families on 1st April which is celebrated as Fool's Day.


Web Title: April Fool's Day 2019: Funny Messages, Shayris, Jokes, Pranks, Facts and History to share on Whatsapp and Facebook with Friends

फील गुड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे