वोट का जोशः हाथी पर चढ़ कर मतदान केंद्र पहुंचे, लोगों ने ली सेल्फी

By भाषा | Published: October 22, 2019 07:04 PM2019-10-22T19:04:25+5:302019-10-22T19:04:25+5:30

जलगांव के व्यापारी आनंद मराठे हाथी पर सवार होकर वोट डालने आये थे। उनके आते ही मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं के बीच हाथी को देखने के लिए कौतुहल पैदा हो गया। उनमें से कई लोगों ने हाथी और मराठे के साथ सेल्फी ली।

Vote enthusiasm: Climbing elephant reached polling station, people took selfie | वोट का जोशः हाथी पर चढ़ कर मतदान केंद्र पहुंचे, लोगों ने ली सेल्फी

मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए मैं हाथी पर सवार होकर यहां आया था।

Highlightsमराठे ने हाथी को मतदान केंद्र के बाहर बांधा था जो वाहन निषेध क्षेत्र था। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए व्यवस्था को बनाये रखने में मुश्किल हुई।

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रदेश के जलगांव जिले के एक व्यापारी मताधिकार का इस्तेमाल करने हाथी पर चढ़ कर सोमवार को मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।

जलगांव के व्यापारी आनंद मराठे हाथी पर सवार होकर वोट डालने आये थे। उनके आते ही मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाताओं के बीच हाथी को देखने के लिए कौतुहल पैदा हो गया। उनमें से कई लोगों ने हाथी और मराठे के साथ सेल्फी ली। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए व्यवस्था को बनाये रखने में मुश्किल हुई क्योंकि मराठे ने हाथी को मतदान केंद्र के बाहर बांधा था जो वाहन निषेध क्षेत्र था।

वह खुद मतदान के लिए अंदर गए थे। मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद मराठे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मत के महत्व के बारे में मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए मैं हाथी पर सवार होकर यहां आया था।’’ 

Web Title: Vote enthusiasm: Climbing elephant reached polling station, people took selfie

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे