शिवसेना विधायक सुनील राउत का ऐलान, बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ लडे़ंगे चुनाव

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 28, 2019 01:04 PM2019-03-28T13:04:22+5:302019-03-28T13:04:22+5:30

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के भाई और विधायक सुनील राउत ने कहा है कि वो किरीट सोमैया के खिलाफ मुंबई उत्तर-पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगे। चाहे उन्हें बीजेपी से ही टिकट क्यों ना मिला हो।

Shiv Sena MLA Sunil Raut declares contesting elections against BJP leader Kirit Somaiya | शिवसेना विधायक सुनील राउत का ऐलान, बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खिलाफ लडे़ंगे चुनाव

किरीट सोमैया (फाइल फोटो)

मुंबई उत्तर-पूर्व सीट से बीजेपी सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ शिवसेना खुलकर सामने आ गई है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत के भाई और विधायक सुनील राउत ने कहा है कि वो किरीट सोमैया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। चाहे उन्हें बीजेपी से ही टिकट क्यों ना मिला हो। सुनील ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सोमैया के खिलाफ वो निर्दलीय भी लड़ने को तैयार हैं। गौरतलब है कि शिवसेना के विरोध के बीच अभी तक बीजेपी ने मुंबई उत्तर-पूर्व सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।


किरीट सोमैया के विरोध के पीछे शिवसेना ने साफ तौर पर कोई वजह नहीं बताई है। माना जाता है कि किरीट सोमैया शिवसेना की आलोचना करते रहे हैं। सोमैया ने बीएमसी के मुद्दे पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की आलोचना की थी। 2017 में बीएमसी चुनाव के दौरान उन्होंने शिवसेना को माफियाओं का गैंग बताया था जिसके मुखिया ठाकरे हैं। हालांकि उन्हें सीधे तौर पर ठाकरे का नाम नहीं लिया था लेकिन उन्होंने कहा कि माफिया गैंग बांद्रा से कंट्रोल किया जाता है। शिवसेना का मुखपत्र सामना भी सोमैया की आलोचना प्रकाशित करता रहता है। 

Web Title: Shiv Sena MLA Sunil Raut declares contesting elections against BJP leader Kirit Somaiya