Pune Helicopter Crash: पुणे में बड़ा हादसा; खाक में तब्दील हुआ हेलीकॉप्टर, दो पायलट समेत तीन की मौत
By अंजली चौहान | Published: October 2, 2024 10:04 AM2024-10-02T10:04:39+5:302024-10-02T10:10:35+5:30
Pune Helicopter Crash:पुणे में एक निजी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह घटना सुबह करीब 6:45 बजे बावधान इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई, जब हेलीकॉप्टर ने पास के एक गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी।
Pune Helicopter Crash:महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार, 2 अक्टूबर की सुबह बड़ा हादसा होने से अपरा-तफरी मच गई। एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारण तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 6:45 बजे बावधान इलाके के पहाड़ी इलाके में हुई, जब हेलीकॉप्टर ने पास के एक गोल्फ कोर्स में स्थित हेलीपैड से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे जिसके हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
इन तीनों की पहचान, दो पायलट परमजीत सिंह और जी के पिल्लई, और एक इंजीनियर प्रीतम भारद्वाज। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन का था और पुणे में स्थित था। पुलिस ने कहा कि इसका पंजीकरण नंबर VT EVV था।
हेलीकॉप्टर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने किराए पर लिया था और यह मुंबई जा रहा था। NCP प्रमुख सुनील तटकरे के अनुसार, वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर रायगढ़ का दौरा करने जा रहे थे। घटना की तस्वीरों और वीडियो में हेलीकॉप्टर में आग लगी हुई और उसमें से भारी धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने बताया कि पुणे नगर निगम (पीएमसी) और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के चार दमकल टैंकर फिलहाल मौके पर हैं।
पुणे: बावधान इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 की मौत
— Roshan Kumar Journalist (@cameraman_r) October 2, 2024
हेलीकॉप्टर क्रैश में तीन लोगों की मौत हुई
कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश होने की आशंका
2 पायलट और एक इंजीनियर की हुई मौत. #HelicopterCrash#PuneCrash#ViralVideo#Viralpic.twitter.com/XFGBHBazwt
हालाँकि दुर्घटना का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संभवतः घने कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई होगी।