Mumbai: ‘एक वार्ड-एक गणपति’ के तहत मनाया जाएगा गणेश उत्सव, BMC ने मंडलों से की ये अपील

By भाषा | Updated: July 20, 2020 14:00 IST2020-07-20T14:00:10+5:302020-07-20T14:00:10+5:30

मुंबई कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित स्थानों में से एक हैं जहां संक्रमण के एक लाख से ज्यादा मामले हैं और बीमारी के चलते 5,500 से ज्यादा मौत हुई हैं।

Mumbai Ganesh Utsav Guidelines will be celebrated under 'Ek Ward-Ek Ganpati', BMC appeals to mandals | Mumbai: ‘एक वार्ड-एक गणपति’ के तहत मनाया जाएगा गणेश उत्सव, BMC ने मंडलों से की ये अपील

के-पश्चिम वार्ड के सहायक निगम आयुक्त, विश्वास मोटे ने पिछले हफ्ते गणपति मंडलों को लिखे एक पत्र में यह अपील की।

Highlights 10 दिनों का उत्सव ‘गणेश चतुर्थी’ के साथ शुरू होगा जो इस बार 22 अगस्त को है।कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से यह शहर के 24 नगर वार्ड में चौथे नंबर पर है।

मुंबई: मुंबई महानगरपालिका ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर इस साल अंधेरी, जुहू और वरसोवा जैसे प्रमुख इलाकों के गणेश मंडलों से गणेश उत्सव के दौरान ‘एक वार्ड-एक गणपति’ की अवधारणा का पालन करने की अपील की है। के-पश्चिम वार्ड के सहायक निगम आयुक्त, विश्वास मोटे ने पिछले हफ्ते गणपति मंडलों को लिखे एक पत्र में यह अपील की।

इसी वार्ड के तहत अंधेरी-पश्चिम, जुहू, वरसोवा और अन्य इलाकों आते हैं। 10 दिनों का उत्सव ‘गणेश चतुर्थी’ के साथ शुरू होगा जो इस बार 22 अगस्त को है। मुंबई कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित स्थानों में से एक हैं जहां संक्रमण के एक लाख से ज्यादा मामले हैं और बीमारी के चलते 5,500 से ज्यादा मौत हुई हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के डेटा के मुताबिक करीब 150 बड़े गणपति मंडल के-पश्चिम नगर वार्ड में स्थित हैं जहां से कोविड-19 के अब तक 5,813 मामले सामने आए हैं और 258 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के मामलों के लिहाज से यह शहर के 24 नगर वार्ड में चौथे नंबर पर है।

मोते ने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने के-पश्चिम वार्ड के सभी पार्षदों से ‘एक वार्ड- एक गणपति’ अवधारणा लागू करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गणपति प्रतिमाओं की ऊंचाई चार फुट से अधिक नहीं होगी और मूर्ति विसर्जन के लिए वार्ड में पर्याप्त संख्या में कृत्रिम तलाब बनाए जाएंगे। कृत्रिम तालाबों में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उन्होंने सभी लोगों से इन्हीं तालाबों में मूर्ति विसर्जन करने की अपील की है।

Web Title: Mumbai Ganesh Utsav Guidelines will be celebrated under 'Ek Ward-Ek Ganpati', BMC appeals to mandals

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे