महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा हादसा: नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबे, 3 की मौत, 8 लापता

By अनिल शर्मा | Published: September 14, 2021 03:03 PM2021-09-14T15:03:56+5:302021-09-14T15:23:31+5:30

अमरावती के एसपी हरि बालाजी के मुताबिक नाव पलटने की घटना आज सुबह 11 बजे हुई जिसमें 3 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है वहीं 3 अभी भी लापता हैं।

major accident in maharashtra's amravati 11 people of same family drowned 3 killed 8 missing after boat capsizes in wardha river | महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा हादसा: नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबे, 3 की मौत, 8 लापता

महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा हादसा: नाव पलटने से एक ही परिवार के 11 लोग डूबे, 3 की मौत, 8 लापता

Highlightsमहाराष्ट्र के वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही हैनाव पर सवार सभी 11 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैंडूबे हुए व्यक्तियों में से 3 के शव को बरामद कर लिया गया है जबकि 3 लापता हैं

महाराष्ट्रः राज्य के वर्धा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां के वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। अमरावती के एसपी हरि बालाजी के मुताबिक नाव पलटने की घटना आज सुबह 11 बजे हुई जिसमें 3 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है जिनमें एक नाबालिग बच्ची भी है। वहीं 3 अभी भी लापता हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लगातार बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं। वर्धा नदी भी अपने उफान पर हैं। नदी के एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय नौका पलट गई। हालांकि नाव कैसे डूबी है इसका सटीक पता नहीं चल पाया है। घटना बेनोदा थाना क्षेत्र के वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई है। परिवार दशक्रिया अनुष्ठान के लिए गाडेगांव आया हुआ था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस दल और स्थानीय विधायक देवेंद्र वहां पहुंचे।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही असम में एक नाव हादसा हुआ था जिसमें 80 से ज्यादा लोग डूब गए थे। असम को जोरहाट में दो नाव आपस में टकरा गई थीं जिसकी वजह से एक नाव पलट गई जिसमें 80 लोग डूब गए थे।

Web Title: major accident in maharashtra's amravati 11 people of same family drowned 3 killed 8 missing after boat capsizes in wardha river

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे