महाराष्ट्र के मंत्री ने अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ट्विटर पर की शेयर, कहा- कुछ मीडिया वाले दे रहे हैं गलत जानकारी

By विनीत कुमार | Published: April 15, 2020 12:04 PM2020-04-15T12:04:02+5:302020-04-15T12:21:12+5:30

महाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने दावा किया है कि उनके बारे में कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ गलत खबरें फैलाई जा रही हैं।

Maharashtra Minister Jitendra Awhad releases COVID19 test report which came negative | महाराष्ट्र के मंत्री ने अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ट्विटर पर की शेयर, कहा- कुछ मीडिया वाले दे रहे हैं गलत जानकारी

जितेन्द्र आव्हाड ने साझा की अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट (फोटो- फेसबुक)

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने कोरोना रिपोर्ट की सार्वजनिकजितेन्द्र आव्हाड के अनुसार उन्हें लेकर गलत सूचना फैलाई जा रही है, उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है

महाराष्ट्र सरकार में आवास मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने अपने कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें कोरोना होने की बात कही जा रही है। जितेन्द्र आव्हाड ने कहा कि अपने रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए कहा है कि उनका टेस्ट निगेटिव रहा है लेकिन उन्हें लेकर गलत सूचना फैलाई जा रही है। आव्हाड ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी साझा की है।

आव्हाड ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं पूरी तरह से फिट हूं और सड़कों पर काम कर रहा हूं। हालांकि कुछ चैनल टीआरपी के लिए मेरा इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दिलचस्प है कि उन्हें ऐसा लगता है कि लोग ऐसी चीजें भी देखते हैं। मेरी रिपोर्ट देखिए। सही बात है कि मैं एक महीने से ज्यादा छूट के साथ घूम रहा था। भगवान उनके साथ विनम्र रहते हैं तो दूसरों के साथ विनम्र रवैया अपनाते हैं।' 



बता दें कि दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के आवास मंत्री ने कोरोना वायरस से संक्रमित एक पुलिस अधिकारी के संपर्क के आने के कारण क्वारैंटाइन में जाने का फैसला किया था। मंत्री ने एक संदेश में कहा कि पहली जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए लेकिन उन्होंने 14 दिन पृथक रहने का फैसला किया है। आव्हाड ने कहा, ‘मेरे साथ चलने वाले एक पुलिस अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसलिए मैंने पृथक रहने का फैसला किया है।' 

एनसीपी नेता ने कहा कि उन्होंने जांच करायी लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। डॉक्टरों की सलाह पर लेकिन वे अगले 14 दिन पृथक रहेंगे। मंत्री ने कहा कि संक्रमण की पुष्टि नहीं होने और पृथक रहने के लिए जरूरी अवधि पूरी करने के बाद वह लोगों की सेवा करने के लिए फिर से निकलेंगे। आव्हाड ठाणे जिले के कलवा-मुंब्रा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां पिछले कुछ सप्ताह में कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Maharashtra Minister Jitendra Awhad releases COVID19 test report which came negative

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे