नागपुर तक पहुंचा कोरोना, पहला पॉजिटिव केस मिला, विधानमंडल का बजट अधिवेशन शनिवार को ही समेटने की तैयारी!
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 12, 2020 09:08 IST2020-03-12T09:07:30+5:302020-03-12T09:08:10+5:30
महाराष्ट्रः सीएम उद्धव ठाकरे ने बताया कि पुणे में 8, जबकि मुंबई में 2 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी का उपचार किया जा रहा है. विदेश से आने वाले लोगों की चिकित्सा जांच की जा रही है. उन्हें अपने ही घर में अलग रहने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: महाराष्ट्र मेंकोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर विधानमंडल का बजट अधिवेशन निर्धारित समय से पूर्व शनिवार या रविवार को समेटने के संकेत हैं. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी देने का निर्णय किया जा सकता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यहां यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के संबंध में जागरूकता फैलाने और हालात का जायजा लेने के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाना चाहिए, इसलिए अधिवेशन का कामकाज शनिवार या रविवार को निपटाने पर विचार किया जा रहा है.
ठाकरे ने बताया कि पुणे में 8, जबकि मुंबई में 2 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी का उपचार किया जा रहा है. विदेश से आने वाले लोगों की चिकित्सा जांच की जा रही है. उन्हें अपने ही घर में अलग रहने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा, ''लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य मशीनरी पूरी तरह तैयार है. आने वाले दिनों में हर दो घंटे में स्थिति की समीक्षा की जाएगी.''
ठाकरे ने बताया कि फिलहाल स्कूलों में छुट्टी देने का विचार नहीं है. फिलहाल कक्षा 10वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. दो दिन के बाद छुट्टी देने पर फैसला किया जाएगा.
विधानभवन परिसर में भी कड़े बंदोबस्त
विधानमंडल का बजट अधिवेशन 20 मार्च तक चलने वाला था, लेकिन अब इस 14 मार्च को ही समेटने की तैयारी है. विधानभवन परिसर में भी कोरोना के चलते अनावश्यक प्रवेश पर बंदी लगा दी गई. एक दिनी पास जारी करने पर भी पाबंदी लगाई गई है.