LMOTY 2024: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- ऐसे पुरस्कार से ऊर्जा मिलती है, जब-जब समाज को जरूरत पड़ी लोकमत आगे रहा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 15, 2024 08:47 PM2024-02-15T20:47:32+5:302024-02-15T20:49:01+5:30

'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' समारोह 15 फरवरी को आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसलिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं। सीएम ने कहा कि जब-जब समाज को जरूरत पड़ी लोकमत आगे रहा।

LMOTY 2024 CM Eknath Shinde said whenever the society needed it lokmat remained ahead | LMOTY 2024: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- ऐसे पुरस्कार से ऊर्जा मिलती है, जब-जब समाज को जरूरत पड़ी लोकमत आगे रहा

'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

Highlights'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' समारोह 15 फरवरी को आयोजित किया गयामुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसलिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैंसीएम ने कहा कि जब-जब समाज को जरूरत पड़ी लोकमत आगे रहा

lokmat maharashtrian of the year awards 2024: 'लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर' समारोह 15 फरवरी को  आयोजित किया गया। 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' के इतिहास में पहली बार यह समारोह गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारी, उद्यमी, डॉक्टर, वकील शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उद्यमी ईशा अंबानी और अभिनेता रणबीर कपूर ने भी हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर लोकमत के महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह में एक साथ आए। इस दौरान सीएम  शिंदे ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुरस्कार देने का मतलब है काम की सराहना करना। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि ऐसे पुरस्कार से ऊर्जा मिलती है और कुछ और लोग समाज में अच्छा काम करने लगते हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इसलिए ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं। सीएम ने कहा कि लोकमत को विभिन्न क्षेत्रों में सुर्खियों से दूर रहकर पर्दे के पीछे काम करने वालों को ढूंढ़ने और पुरस्कृत करने का काम सौंपा गया है। सीएम ने कहा कि जब-जब समाज को जरूरत पड़ी लोकमत आगे रहा। लोकमत ने केवल बुरे की आलोचना की बल्कि अच्छे को प्रसिद्धि भी दिलाई है। शिंदे ने कहा, यह बहुत अच्छी बात है कि गेटवे ऑफ इंडिया पर इतना बड़ा आयोजन हो रहा है।

बता दें कि लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड, महाराष्ट्र के नंबर 1 मीडिया ग्रुप लोकमत के द्वारा महाराष्ट्र के मान सम्मान को विविध क्षेत्र में बढ़ाने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित करने की एक पहल है। हर साल यह अवार्ड बॉलीवुड, राजनीति, स्पोर्ट्स से लेकर समाजसेवा तक से जुड़े लोगों सम्मान के तौर पर प्रदान किया जाता है। पुरस्कार हर साल उन व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है जिन्होंने सार्वजनिक सेवा - समाज सेवा, शिक्षा, प्रशासन, राजनीति, चिकित्सा, उद्योग, खेल, कृषि, सीएसआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। 

Web Title: LMOTY 2024 CM Eknath Shinde said whenever the society needed it lokmat remained ahead

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे