Coronavirus: देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना जांच करने वाला राज्य, मौजूद हैं 108 टेस्ट लैब

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 1, 2020 08:02 AM2020-07-01T08:02:22+5:302020-07-01T08:04:21+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना की जांच करने वाले लैब की संख्या 108 है. ये देश में सबसे अधिक है. यहां 9 लाख से भी ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भी हैं.

Coronavirus: Maharashtra has highest number of 108 test labs in the country | Coronavirus: देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना जांच करने वाला राज्य, मौजूद हैं 108 टेस्ट लैब

महाराष्ट्र में कोरोना टेस्ट लैब सबसे ज्यादा (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना जांच करने वाले लैब की संख्या 108 है, ये देश में सबसे ज्यादामहाराष्ट्र में अब तक 9 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं, देशभर में निजी और सरकारी मिलाकर 1047 लैब हैं

अतुल कुलकर्णी

महाराष्ट्र में 12 मार्च को कोविड-19 का पहला संक्रमित मिला था तब मुंबई, पुणे और नागपुर में तीन ही जांच करने वाली प्रयोगशालाएं (लैब) थीं. अब 108 हो गई हैं. अब तक 9 लाख 43 हजार 485 जांच हुई हैं. इससे महाराष्ट्र देश में सबसे अधिक जांच करने वाला राज्य बन गया है.

कोविड-19 जांच में 1 लाख 73 हजार 227 अर्थात 18.30 प्रतिशत संक्रमित पाए गए हैं. देशभर में निजी व सरकारी मिलाकर कुल 1047 लैब हैं. महाराष्ट्र में सरकारी 62 और निजी 46 कुल 108 लैब कार्यरत हैं. इनमें से सीधे कोविड-19 डिटेल जांच करने वाली 77, 'ट्रू नेट' जांच करने वाली 16 और 'सीबी नेट' जांच करने वाली 15 लैब हैं.

कुल नमूनों की जांच में से 7, 73,291 (81.70 प्रतिशत) रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. इसलिए संक्रमित ज्यादा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हम जांच ज्यादा कर रहे हैं इसलिए संक्रमितों की संख्या ज्यादा है. हम एक संक्रमित मिला तो उसके संपर्क में आए 10 लोगों की जांच करते हैं. इसलिए यह संख्या ज्यादा है. ठीक होने वालों का प्रमाण भी ज्यादा है.

10 मिनट में निपटाई गई फाइलें: चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. तात्याराव लहाने ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 जांच लैब कार्यरत हैं. इसके लिए कोई भी फाइल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने 10 मिनट से ज्यादा अपने पास नहीं रखी. आईसीएमआर ने भी तेजी से अनुमति दीं.

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 4,878 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के 1,74,761 मामले हो गये. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण से 245 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,855 हो गई. 

विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस के 1,951 रोगियों को ठीक होने के बाद दिनभर में छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या 90,911 पहुंच गई. महाराष्ट्र में अभी इलाजरत मरीजों की संख्या 75,995 है.

Web Title: Coronavirus: Maharashtra has highest number of 108 test labs in the country

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे