'आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी' पर मचा घमासान, संजय राऊत बोले- क्या छत्रपति के वंशजों को यह मंजूर है?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 13, 2020 10:18 AM2020-01-13T10:18:31+5:302020-01-13T10:18:31+5:30

शिवसेना सांसद ने कहा है कि इस पुस्तक के लेखक वही जयभगवान गोयल है, जिसने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन पर हमला किया था और मराठी लोगों को गालियां दी थीं.

AAj ke Shivaji Narendra Modi book row: Sanjay Raut said - Is this acceptable to the descendants of Chhatrapati? | 'आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी' पर मचा घमासान, संजय राऊत बोले- क्या छत्रपति के वंशजों को यह मंजूर है?

आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी किताब पर विवाद

Highlightsआव्हाड़ ने कहा है कि दुनिया के खात्मे तक दूसरा कोई शिवाजी महाराज हो नहीं सकता.युगपुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की बराबरी कोई नहीं कर सकता: मुंडे

शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने भाजपा नेता जयभगवान गोयल द्वारा लिखित 'आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी' पुस्तक के विमोचन पर भाजपा को आड़े हाथ लिया. इसे लेकर शिवसेना के साथ-साथ राकांपा ने भी भाजपा को निशाने पर लिया. राऊत ने पिछले दिनों भाजपा में शामिल होने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों पूर्व सांसद उदयनराजे भोसले, विधायक शिवेंद्रराजे भोसले और सांसद संभाजीराजे भोसले से पूछा है कि क्या छत्रपति के वंशजों को यह मंजूर है?

राऊत ने कहा कि शिवाजी महाराज की तुलना दुनिया में किसी के साथ नहीं हो सकती. शिवसेना सांसद ने कहा है कि इस पुस्तक के लेखक वही जयभगवान गोयल है, जिसने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन पर हमला किया था और मराठी लोगों को गालियां दी थीं.

दुनिया के खात्मे तक दूसरा कोई नहीं

राकांपा नेता और राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड़ ने कहा है कि दुनिया के खात्मे तक दूसरा कोई शिवाजी महाराज हो नहीं सकता. यह बात दिल को मंजूर नहीं है. दुस्साहस माफ नहीं होगा : मुंडे राकांपा के नेता और राज्य के सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा है कि भाजपा के नेताओं ने इस तरह की किताब का विमोचन कर मराठी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. युगपुरुष छत्रपति शिवाजी महाराज की बराबरी कोई नहीं कर सकता. इस तरह का दुस्साहस करने वालों को राज्य की जनता माफ नहीं करेगी.

Web Title: AAj ke Shivaji Narendra Modi book row: Sanjay Raut said - Is this acceptable to the descendants of Chhatrapati?

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे