मध्य प्रदेशः राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को, एक हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र 

By मुकेश मिश्रा | Published: July 16, 2021 09:16 PM2021-07-16T21:16:17+5:302021-07-16T21:25:01+5:30

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित होगी।

MPPSC State Forest Service Examination 2020: Exam will be held on 25th July, one thousand examination centers created | मध्य प्रदेशः राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को, एक हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमध्यप्रदेश में राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को होगी। यह परीक्षा प्रदेश के समस्त 52 संभाग/जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षा में तीन लाख 44 हजार 491 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए 1,011 केंद्र बनाए गए हैं। 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित होगी। यह परीक्षा प्रदेश के समस्त 52 संभाग/जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जायेगी। परीक्षा में तीन लाख 44 हजार 491 विद्यार्थी शामिल होंगे।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग उप सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। समस्त मुख्यालयों पर कोविड-19 संक्रमित अभ्यर्थियों हेतु पृथक से परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गई है, जिसमें समस्त कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा 

तीन लाख 44 हजार से ज्यादा आवेदक

बताया गया कि प्रदेश में कुल तीन लाख 44 हजार 491 आवेदकों के लिये कुल एक हजार 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से कोविड संक्रमित विद्यार्थियों के लिये 64 परीक्षा केन्द्र अलग से रहेंगे। शेष 947 परीक्षा केन्द्र गैर संक्रमित आवेदकों के लिये होंगे। 

17 जुलाई से परीक्षा सामग्री का वितरण होगा

परीक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण पूर्ण सुरक्षा के साथ 17 जुलाई से प्रारंभ होगा, जो 23 जुलाई तक चलेगा। समस्त जिलों के परीक्षा प्रभारी अधिकारी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोग से उक्त सामग्री प्राप्‍त कर संबंधित जिला मुख्यालय ले जाएंगे।

Web Title: MPPSC State Forest Service Examination 2020: Exam will be held on 25th July, one thousand examination centers created

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे