लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पकड़ा गया 'मोस्ट वॉन्टेड' बंदर, 21 हजार रुपये का रखा गया था इनाम, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: June 22, 2023 13:42 IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक बंदर ने पिछले कई दिनों से आतंक मचा रखा था। इसे आखिरकार मंगलवार शाम को पकड़ लिया गया। इस बंदर को पकड़ने के लिए 21 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।

Open in App

भोपाल: मध्य प्रदेश के राजगढ़ शहर में दो सप्ताह तक आतंक मचाने के बाद आखिरकार मंगलवार को 21,000 रुपये का इनामी बंदर पकड़ा गया। इस बंदर ने पिछले करीब दो हफ्तों में 20 लोगों पर हमला किया था। 

मंगलवार शाम उज्जैन से बुलाई गई एक बचाव टीम ने स्थानीय अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर खतरनाक बंदर को पकड़ने का काम किया। टीम ने बंदर का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। इसके बाद डार्ट्स से निशाना साध कर उसे बेहोश किया गया और फिर पिंजरे में डाला गया।

सामने आये वीडियो में दिखाई देता है कि जब वन विभाग के कर्मचारी पकड़े गए बंदर को पशु बचाव वाहन में ले जा रहे थे तो भीड़ जय श्री राम और जय बजरंग बली के नारे लगा रही थी। बंदरों के हमलों के कारण इलाके में दहशत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक आदमी बंदूक के साथ अपने घर की छत पर पहरा देता नजर आया।

पिछले पखवाड़े में बंदर ने जिन 20 लोगों पर हमला किया उनमें आठ बच्चे भी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि बंदर छतों और खिड़कियों पर बैठ जाता था और अचानक लोगों पर झपट पड़ता। घायलों में से कई को गहरी चोटें लगीं, जिसके कारण उन्हें टांके लगाने पड़े। इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बंदर की एक हरकत भी कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि बंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर झपट रहा है और उसे जमीन पर खींच रहा है। कुछ सेकेंड तक चले इस हमले से शख्स की जांघ पर गहरी चोट लग गई।

बंदर पर 21 हजार रुपये का इनाम

इस बंदर को पकड़ने के बार-बार प्रयास विफल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने 21,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की और एक विशेष बचाव दल को भी बुलाया गया। राजगढ़ नगर निगम के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि बंदर को पकड़ने में चार घंटे लगे। उन्होंने कहा, 'नगर पालिका के पास उस बंदर को पकड़ने के साधन नहीं थे। हम जिला कलेक्टर के पास पहुंचे और उनकी मदद से उज्जैन से वन विभाग की एक बचाव टीम को बुलाया गया। नगर पालिका के कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों ने उनकी मदद की।

उन्होंने कहा, 'हमने बंदर को पकड़ने के लिए 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की पेशकश की थी। अब हम इसे पशु बचाव दल को देंगे।'

वन अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि राजगढ़ में स्थानीय टीम ने पिछले दो सप्ताह से बंदर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा, 'हमने कई जिलों में विशेष टीमों से संपर्क साधा। जैसे ही उज्जैन की टीम उपलब्ध हुई, वे राजगढ़ पहुंचे और चार घंटे के ऑपरेशन के बाद हमने बंदर को पकड़ लिया।'

पकड़े गए बंदर को कहां छोड़ा जाएगा, इस पर अधिकारी ने कहा, 'संभवत: इसे घने वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा ताकि यह लोगों को नुकसान न पहुंचा सके।'

टॅग्स :Madhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव