कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह पूरा विश्व खौफ में है। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद होते जा रहे हैं। भारत में कोविड-19 (COVID-19) का खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है। यहां अब तक आठ लोग अपनी जान कोरोना संक्रमण के कारण गवां चुके हैं, जबकि कोरोना ने 425 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसी स्थिति केंद्र सरकार सभी से अपील कर रही है कि वो अपने घरों से न निकलें। यही वजह से कि देश के हर कोने में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।
जिस तरह से इस महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है, उस तरह से तो ऐसा प्रतीत होता है कि सावधानी नहीं रखी तो और दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इस बीच मध्य प्रदेश पुलिस कोरोना से निपटने के लिए एक नया काम करती हुई नजर आई। दरअसल, यहां जो लोग बिना किसी ज़रूरी काम के अपने घर से बाहर निकल रहे हैं, पुलिस उन्हें एक पोस्टर थमा रही है, जिसमें लिखा हुआ है, 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।' फ़िलहाल, इस मामले में एसपी हितेश चौधरी का कहना है कि यह लोगों को घरों में रखने के लिए एक सामाजिक प्रयोग का हिस्सा है।
बता दें कि भारत में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और दिल्ली जैसी रियासतों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी जनता से इसी बात की अपील कर रही हैं कि वो बेवजह अपने घरों से न निकलें।