लाइव न्यूज़ :

पूर्व सीएम शिवराज का कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला, कहा- मेरा मध्यप्रदेश ऐसा नहीं था!

By राजेंद्र पाराशर | Updated: August 18, 2019 20:28 IST

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ पर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश में मासूमों के लगातार हो रहे अपहरण और आरोपियों के न पकड़े जाने पर सवाल खड़े किए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देचौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है. आत्मा हिल गई. पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती.

मध्यप्रदेश के सतना जिले में बालक के अपहरण के बाद उसकी हत्या को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मेरा मध्यप्रदेश तो ऐसा नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कहीं भी नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ पर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश में मासूमों के लगातार हो रहे अपहरण और आरोपियों के न पकड़े जाने पर सवाल खड़े किए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सतना जिले के चोरहटा गांव में बालक विकास प्रजापति पिता अमित प्रजापति के अपहरण के बाद हत्या की घटना को लेकर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री पर यह हमला बोला है. चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि सतना में मासूम की अपहरण बाद हत्या की घटना हृदय विदारक है. आत्मा हिल गई.

पहले भी सतना में दो मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या हुई थी, लेकिन सरकार उसके बाद भी नहीं चेती. प्रदेश में कानून-व्यवस्था कहीं नहीं है. सरकार अब तो आंखें खोलो. कितने माता-पिता के बच्चे ऐसे छिनते रहेंगे? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि क्या आमजन, क्या पत्रकार, क्या पुलिस! सब डरे हुए हैं. अपराधी खुलकर खेल रहे हैं. इंदौर में पत्रकार को चाकू के दम पर लूट लिया गया. चारों तरफ हाहाकार मचा है. अपराधियों में कानून का जरा भी भय नहीं रह गया है. कमलनाथ, मेरा मध्यप्रदेश ऐसा तो नहीं था! आपने प्रदेश को बर्बाद कर दिया.

यह है घटना

उल्लेखनीय है कि अपहरणकर्ताओं ने शुक्रवार को बच्चे को स्कूल से लौटते समय अपहरण कर लिया था. उक्त मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू हुई और एक को गिरफ्तार कर लिया गया, उसकी निशानदेही पर बंशीपुर गांव के एक कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया. एक किडनैपर अब भी फरार है, पुलिस इसकी तलाश कर रही है. चित्रकूट के बाद फिर अपहरण और हत्या की वारदात से क्षेत्र आक्रोश का माहौल है.

आंखों की रोशनी जाने की घटना प्रशासन की बड़ी चूक

इंदौर में आंख के आपरेशन के बाद 11 लोगों की आंखों की रोशनी चले जाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 दिनों तक घटना को छुपा कर रखना शासन-प्रशासन की बड़ी चूक है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इंदौर सीएमएचओ ने 5 दिनों तक आला अधिकारियों से इस मामले को छुपा कर रखा! अस्पताल प्रबंधन के साथ ही शासन-प्रशासन की तरफ से भी यह बहुत बड़ी चूक है.

राज्य सरकार से अनुरोध है कि सभी पीड़ितों को उचित सहायता राशि व प्रतिमाह रुपए 12 हजार पेंशन दी जाए जिससे उनका जीवन सुखमय व्यतीत हो सके. इंदौर में जिन 11 नागरिकों का जीवन डाक्टर्स की लापरवाही के कारण अंधकारमय हो गया, उन्हें मात्र 50 हजार रुपए की सहायता राशि देकर क्या कमलनाथ सरकार कोई उपकार कर रही है? उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति की मानसिक अवस्था के बारे में तो सोचें जिसके साथ इतनी बड़ी त्रासदी गैर जिम्मेदाराना रवैए के चलते हुई!

टॅग्स :कमलनाथशिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव