अंडरवर्ल्ड डान इकबाल मिर्ची की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपत्ति की तलाश जिला प्रशासन ने शुरु की है. मिर्ची और उसके परिचितों के नाम पर दर्ज संपत्ति की जानकारी को जिला प्रशासन द्वारा एकत्रित किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश में भू माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के चलते अब भोपाल जिला प्रशासन ने अंडरवर्ल्ड डान इकबाल मिर्ची की भोपाल में कितनी और कहां-कहां पर संपत्ति है, उसकी जानकारी जुटानी शुरु कर दी है. इकबाल मिर्ची के परिचितों की संपत्ति की जानकारी भी जिला प्रशाासन जुटा रहा है. बताया जा रहा है कि इकबाल और उसके परिचितों के नाम पर 10 स्थानों पर प्रापर्टी होने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है.
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2013 को इकबाल मिर्ची की मौत हो चुकी है, लेकिन माना जा रहा है कि भोपाल के आसपास भी उसके परिचितों की प्रॉपर्टी है. इकबाल मिर्ची की दो मंजिला इमारत राजधानी के सबसे पाश इलाके श्यामला हिल्स में बना है. इकबाल मिर्ची के अलावा जिला प्रशासन ने राजधानी के बैरागढ़ और खजूरी थाने के करीब 20 बदमाशों की सूची भी तैयार की है. इनकी भी संपत्तियों की जानकारी जुटा कर जिला प्रशासन उनके यहां भी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है.