Pro Kabaddi League 2019: एलिमिनेटर मुकाबले समाप्त, जानिए टॉप रेडर-डिफेंडर की जंग में कौन-कौन है शामिल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 15, 2019 10:48 AM2019-10-15T10:48:52+5:302019-10-15T10:48:52+5:30

Pro Kabaddi League 2019 Updated Top 5 Riders: दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Pro Kabaddi League 2019: after Eliminator match, Update List of Top 5 Raiders, Top 5 Defenders in PKL | Pro Kabaddi League 2019: एलिमिनेटर मुकाबले समाप्त, जानिए टॉप रेडर-डिफेंडर की जंग में कौन-कौन है शामिल

Pro Kabaddi League 2019: एलिमिनेटर मुकाबले समाप्त, जानिए टॉप रेडर-डिफेंडर की जंग में कौन-कौन है शामिल

प्रो कबड्डी लीग-2019 में सेमीफाइनल टीमों के नाम तय हो चुके हैं। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के चलते दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स ने सेमीफाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया था। वहीं अपने-अपने एलिमिनेटर मैच जीतकर यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

एलिमिनेटर मैचों के नतीजे: सहरावत के शानदार खेल से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धा को 48-45 से मात दी। स्टार रेडर पवन ने 20 अंक बनाये जिससे बेंगलुरु ने शानदार वापसी करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना दबंग दिल्ली से होगा। यूपी योद्धा ने शुरू में दबदबा बनाया था और इस दौरान बेंगलुरु की टीम लय हासिल करने के लिए जूझती रही। 

बेंगलुरु आक्रमण में पूरी तरह से पवन पर निर्भर था लेकिन उन्हें शुरू में कप्तान नितेश कुमार की अगुवाई वाले यूपी योद्धा के रक्षकों से जूझना पड़ा। लीग चरण में यूपी ने दोनों मैचों में बुल्स को हराया था और एक समय मैच पूरी तरह से उसकी पकड़ में लग रहा था। यहां तक मध्यांतर तक यूपी 20-17 से आगे था।

वहीं एलिमिनेटर-2 में यू-मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को कड़े मुकाबले में 46-38 से हरा दिया। हरियाणा के विकास कंडोल ने सुपर ट्रांस्टेडिया स्थित ईका स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा के लिए सुपर-10 भी मारा लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस जीत ने मुम्बा को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है जहां अब बुधवार को उसका सामना बंगाल वारियर्स के साथ होगा। इस हार के बाद हरियाणा स्टीलर्स लीग से बाहर हो गई। टीम ने लीग के इस सीजन में 23 में से 13 मैच जीते जबकि उसका एक मैच टाई रहा।

आइए, एक नजर डालते हैं अब तक के टॉप रेडर और डिफेंडर्स पर...

पवन कुमार सेहरावत इस सीजन 321 रेड अंक जुटाकर टॉप रेडर बन चुके हैं। उनके पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने 302 प्वाइंट्स लिए हैं। हालांकि पटना का सफर समाप्त हो चुका है, जबकि बुल्स ने अभी आगे भी मैच खेलने हैं।

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर:
पवन सेहरावत (बेंगलुरु)- 321
प्रदीप नरवाल (पटना)- 302
नवीन कुमार (दिल्ली)- 268
सिद्धार्थ देसाई (टाइटंस)- 217
मनिंदर सिंह (बंगाल)- 205

वहीं इस सीजन टॉप-5 डिफेंडर्स में फजल अत्राचली नंबर-1 बने हुए हैं। टॉप-5 में मुंबई को छोड़ इस वक्त कोई भी ऐसी टीम का खिलाड़ी नहीं है, जो सेमीफाइनल में पहुंची हो।

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 डिफेंडर:
फजल अत्राचली (मुंबई)- 81
नितीश कुमार (यूपी)- 75
सुमित (यूपी)- 75
संदीप कुमार धुल (जयपुर)- 73
सुरजीत सिंह (पुणे)- 63

English summary :
Pro Kabaddi League 2019 Updated Top 5 Riders & Defenders: The names of the semi-final teams have been decided in the Pro Kabaddi League-2019. Dabang Delhi and Bengal Warriors entered the semi-finals directly due to being on top in the points table.


Web Title: Pro Kabaddi League 2019: after Eliminator match, Update List of Top 5 Raiders, Top 5 Defenders in PKL

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे