भारत बना कबड्डी मास्टर्स 2018 का चैंपियन, फाइनल में ईरान को बड़े अंतर से हराया

By सुमित राय | Published: July 1, 2018 12:03 AM2018-07-01T00:03:47+5:302018-07-01T00:03:47+5:30

भारत ने दुबई में शनिवार को खेले गए कबड्डी मास्टर्स के फाइनल मुकाबले में ईरान को 44-26 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।

Kabaddi Masters 2018: India beat Iran in Final, Win Title | भारत बना कबड्डी मास्टर्स 2018 का चैंपियन, फाइनल में ईरान को बड़े अंतर से हराया

Kabaddi Masters 2018: India beat Iran in Final, Win Title

दुबई, 30 जून। भारतीय कबड्डी टीम ने दुबई में शनिवार को खेले गए कबड्डी मास्टर्स के फाइनल मुकाबले में ईरान को 44-26 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। भारत को शुरू से ही टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि भारत के अलावा ईरान की टीम ने भी ग्रुप स्टेज में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया था।

भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ईरान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी।

भारत ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। इसके बाद ईरान ने पहली रेड की, लेकिन उसे कोई प्वाइंट नहीं मिला। वहीं, भारत ने पहली ही रेड में प्वाइंट अपने नाम कर लिया। अजय ठाकुर ने रेड कर भारत को प्वाइंट दिलाया। मैच की शुरुआत में भारत ने जो बढ़त बनाई उसे वह अंत तक कायम रखने में सफल रहा।

कबड्डी में विश्व के दो शीर्ष देशों के बीच हुए खिताबी मुकाबले में तीन बार की विश्व चैम्पियन भारत की ओर से कप्तान अजय ठाकुर (नौ अंक) टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे, जबकि मोनू गोयत ने छह अंक जुटाए। भारत ने दो बार ईरान की टीम को ऑलआउट कर बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

मैच के पहले हाफ के दौरान स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई, जिससे 10 मिनट तक खेल रोकना पड़ा। दूसरे हाफ में ईरान के कप्तान अमीरहोस्सेइन मालेकी ने भारतीय टीम पर 'रफ प्ले' का आरोप लगया जिसे रेफरी ने खारिज कर दिया। (खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

कबड्डी मास्टर्स से पहले भारत और ईरान की टीमें अहमदाबाद में विश्व कप 2016 के फाइनल में भिड़ी थी, जिसमें अजय ठाकुर ने भारत को नौ अंको से जीत दिलने में अहम भूमिका निभाई थी। इस टूर्नामेंट में भारत और ईरान के अलावा दक्षिण कोरिया, केन्या, पाकिस्तान और अर्जेंटीना की टीमों ने हिस्सा लिया था।

Web Title: Kabaddi Masters 2018: India beat Iran in Final, Win Title

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabaddiकबड्डी