UPTET Result 2020: जल्द जारी होने वाला है यूपीटीईटी का रिजल्ट, जानें कब होगा रिजल्ट घोषित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 11:42 AM2020-01-28T11:42:10+5:302020-01-28T11:57:16+5:30

UPTET Result 2020: परीक्षा 8 जनवरी 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है।

UPTET Result 2020: uttar pradesh teachers eligibility test Result 2020 to be released soon know when the result will be declared at upbasiceduboard.gov.in | UPTET Result 2020: जल्द जारी होने वाला है यूपीटीईटी का रिजल्ट, जानें कब होगा रिजल्ट घोषित

UPTET  की परीक्षा 8 जनवरी 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है।

HighlightsUPTET  की परीक्षा 8 जनवरी 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है।UPTET  का अंतिम परिणाम 7 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)  की परीक्षा 8 जनवरी 2020 को सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है। इस परीक्षा में कुल 15,15,065  अभ्यर्थी उपस्थित थे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को दिया था। अब वो इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक अब उन इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इसका अंतिम परिणाम 7 फरवरी को घोषित किया जाएगा। हालांकि इससे पहले 31 जनवरी को संशोधित आंसर की जारी की जाएगी। यूपीटीईटी का  रिजल्ट जारी होने एक महीने बाद अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर दिया जाएगा। 

यूपीटीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों से अधिकतर पर्यावरण और जीव विज्ञान के विषयों से सवाल पूछे गए थे। इसका पहली पाली का पेपर 8 जनवरी को सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित किया गया था। जबकि दूसरी पाली का पेपर उसी दिन दोपहर  2.50 बजे से शाम 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित हुआ था। ये परीक्षा  हिंदी, अंग्रेंजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा ली गई थी।

यूपीटीईटी के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिली हैं। हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी से 500 रुपये फीस ली गई। सबसे ज्यादा पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज की गई हैं। 

यूपीटीईटी परीक्षा का उद्देश्य

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने का मौका मिलता है। इसके अलावा  इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार 5वीं क्लास से 8वीं  क्लास तक के विद्यार्थियों को भी पढ़ाते हैं। हालांकि इसके लिए अलग-अलग पेपर देने होते हैं। 

English summary :
Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) examination has been conducted successfully on 8 January 2020. A total of 15,15,065 candidates were present in this examination. According to reports, uptet 2020 result may be declare on 7 February.


Web Title: UPTET Result 2020: uttar pradesh teachers eligibility test Result 2020 to be released soon know when the result will be declared at upbasiceduboard.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे