भारत बंद के बीच आज संपन्न होगा UPTET एग्जाम, 7 फरवरी को आएगा रिजल्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 8, 2020 10:33 AM2020-01-08T10:33:35+5:302020-01-08T10:33:35+5:30

नियम के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट भी स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन/स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है।

uptet exam will answer on january 14 Bharat Bandh 2020 | भारत बंद के बीच आज संपन्न होगा UPTET एग्जाम, 7 फरवरी को आएगा रिजल्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर (कक्षा 01-05) की परीक्षा होगी।दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक (06-08) स्तर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 02:30 से 05:30 बजे तक होगी।

आज 8 जनवरी को भारत बंद है। 10 ट्रेड यूनियंस ने भारत बंद का आयोजन किया है जिसे अन्य कई संगठनों का भी समर्थन हासिल है। 6 बैंक यूनियंस ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। जिसके कारण बैंकिंग कामकाज पर असर होगा। बैंक बंद रहने का असर एटीएम सर्विस पर होगा। इसके बीच आज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) है।  

8 जनवरी को यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन है। UPTET में 16,34,249 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। बुधवार को TET के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 14 जनवरी को वेबसाइट पर आंसर की जारी करेगा। सवालों से जुड़ी ऑनलाइन आपत्तियां 17 जनवरी तक दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके अलावा विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 28 जनवरी तक उनका निस्तारण कराया जाएगा। 31 जनवरी को संशोधित आंसर की जारी की जाएगी और 7 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के एक माह के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

नियम के मुताबिक परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट भी स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल फोन/स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है। ये लोग परीक्षा केंद्र पर ऐसे मोबाइल फोन ले जा सकते हैं जो सामान्य की-पैड वाला, कैमरा रहित फोन हो और स्मार्टफोन की श्रेणी में न आता हो। 

परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को प्रवेश वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र में अंकित फोटोयुक्त आईडी एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के किसी भी सेमेस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति या संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले खोले जाएंगे।

यह परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर (कक्षा 01-05) की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक (06-08) स्तर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 02:30 से 05:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। ये सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा पांच विषय वस्तु पर आधारित होगी। सभी 5 विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Web Title: uptet exam will answer on january 14 Bharat Bandh 2020

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे