UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती के लिए निकाली है वैकेंसी, यहां जाने डिटेल

By विनीत कुमार | Published: January 24, 2021 03:09 PM2021-01-24T15:09:55+5:302021-01-24T15:11:18+5:30

UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से 11 फरवरी तक किया जा सकता है। ये भर्तियां कुल 249 पदों पर होनी हैं।

UPSC Recruitment 2021: Application process begins for 249 various posts know all details | UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती के लिए निकाली है वैकेंसी, यहां जाने डिटेल

UPSC Recruitment 2021: कई पदों पर भर्ती के लिए निकली वैकेंसी (फाइल फोटो)

Highlightsजूनियर टेक्निकल अफसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्तियांआवेदन की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2021 है, 23 जनवरी से शुरू हुई है आवेदन की प्रक्रियाकुल 249 पदों पर भर्तियां, 7वें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाएगा वेतन

UPSC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर करे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों पर भर्तियों को लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से शुरू भी हो गई है। 

नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2021 है। किन-किन पदों पर ये वैकेंसी है, कितनी है पदों की संख्या क्या योग्यताएं इस आवेदन के लिए होनी चाहिए, आपको इन सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

UPSC Recruitment 2021: किन-किन पदों पर भर्ती और पदों की संख्या

UPSC के अनुसार जूनियर टेक्निकल अफसर (Junior Technical Office), असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director), स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 असिस्टेंट प्रोफेसर, फॉरेंसिक मेडिसिन, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट और असिस्टेंट प्रोफेसर (Public Heath) समेत कई पदों पर ये भर्तियां होनी हैं।

नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर भर्तियों की संख्या कुल 249 है। इसके लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है।

UPSC Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

यूपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर में मास्टर डिग्री या बीटेक होना अनिवार्य है। 

इसके अलावा जूनियर टेक्निकल अफसर, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर और लेक्चरर के पद के लिए अधिकतम उम्र 35 होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 निर्धारित है।

UPSC Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, अन्य सभी वर्गों एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी 2021 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल अफसर के पदों पर 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

इन सभी पजों के बारे में विस्तार से जानकारी आप इस लिंक पर जाकर भी हासिल कर सकते हैं।

Web Title: UPSC Recruitment 2021: Application process begins for 249 various posts know all details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे