UPSC NDA Admit Card 2020: जारी हुए एडमिट कार्ड, यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

By विनीत कुमार | Published: August 11, 2020 10:26 AM2020-08-11T10:26:03+5:302020-08-11T10:26:03+5:30

UPSC NDA Admit Card 2020: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एनडीए की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये परीक्षा 6 सितंबर को होनी है।

UPSC NDA Admit Card 2020 Released gets link for NDA 1 and NDA 2 download | UPSC NDA Admit Card 2020: जारी हुए एडमिट कार्ड, यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड

UPSC NDA Admit Card 2020: जारी हुए एडमिट कार्ड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएनडीए और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) और (II)-2020 के लिए एडमिट कार्ड जारीवेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड, 6 सितंबर को है परीक्षा

UPSC NDA Admit Card 2020:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंड एकेडमी (एनडीए) और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) और (II)-2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आपने भी इन परिक्षाओं के लिए अप्लाइ किया है तो एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार UPSC NDA 1 एडमिट कार्ड और UPSC NDA 2 एडमिट कार्ड को भी 10 अगस्त से 6 सितंबर 2020 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास आरआईडी और जन्म तिथि या फिर रोल नंबर (अगर मिला है तो) और जन्म तिथि या नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ साथ होना चाहिए।

UPSC NDA Admit Card 2020: कैसे करें डाउनलोड

- इसके लिए आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in पर जाना होगा।

- यहां आप e - Admit Card: National Defence Academy और Naval Academy Examination (I) & (II), 2020 पर क्लिक करें।

- यहां दी गई जरूरी सूचनाओं को पढ़ें और 'यस' पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपको मांगी गई जानकारियां यहां देनी होगी।

- ऐसा करते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प आपके सामने आ जाएगा।

परीक्षा हॉल में दाखिल होने के लिए जरूरी है कि आपके पास एडमिट कार्ड हो। इसलिए इसका प्रिंट जरूर ले लें। साथ ही अपनी आईडी कार्ड की ओरिजनल कॉपी भी साथ रखें। परीक्षा के नतीजे आने तक अपने एडमिट कार्ड को जरूर संभाल कर रखें। नतीजों के बाद सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के पास भी इसे दिखाना जरूरी होता है।

UPSC NDA: क्या है परीक्षा पैटर्न

यूपीएससी एनडीए (1) और (2) 2020 संयुक्त परीक्षा 06 सितंबर 2020 (रविवार) को आयोजित होने वाली है। UPSC में गणित (120 प्रश्न) और सामान्य योग्यता परीक्षा (600 प्रश्न) पर वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रत्येक सेक्शन में टेस्ट पूरा करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

उम्मीदवारों का अंतिम चयन चिकित्सा फिटनेस और योग्यता, और उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर किया जाता है। चयनित उम्मीदवारों को NDA और नौसेना अकादमी (NA) की सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में दाखिला दिया जाता है। अभी कुल 413 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 370 एनडीए में और 43 नौसेना अकादमी (10 + 2 कैडेट एंट्री स्कीम) में हैं।

Web Title: UPSC NDA Admit Card 2020 Released gets link for NDA 1 and NDA 2 download

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे