SSC CHSL Tier-1 2020: जानें अपना सेंटर, यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, परीक्षा का सिलेबस देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2020 12:10 PM2020-03-16T12:10:21+5:302020-03-16T12:10:21+5:30

SSC CHSL Tier-1 2020: एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा कल से शुरू हो रही है.

SSC CHSL Tier-1 2020: Exam centres, admit card download link, and pattern | SSC CHSL Tier-1 2020: जानें अपना सेंटर, यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, परीक्षा का सिलेबस देखें

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)

Highlightsकंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1) का आयोजन 17 से 28 मार्च 2020 तक किया जाएगा। एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा तीन चरणों में होगी.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 17 मार्च से 28 मार्च के बीच एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टियर वन परीक्षा आयोजित कर रहा है। देश के विभिन्न सेंटरों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा। टियर वन की परीक्षा कुल दो अंकों की होगी। अगर आपने अब तक इस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

तीन चरणों में होगी SSC CHSL परीक्षा

कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जामिनेशन (टियर-1) की परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसके बाद टियर-2 डिस्क्रिप्टिव यानि विस्तृत परीक्षा का आयोजन 28 जून को होगा। टियर 2 परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसके बाद टियर 3 में स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट होगी। टियर 3 एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों का अंतिम चयन टियर वन और टियर टू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

SSC CHSL कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (टियर-1) में ये प्रश्न पूछे जाएंगे 

-100 सवालों के लिए 200 अंक होंगे
-पेपर के चार भाग होंगे, हर भाग में 25-25 सवाल पूछे जाएंगे
-अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल अवेयरनेस के चार पेपर होंगे
-यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी
-पहले पेपर अंग्रेजी को छोड़कर बाकी तीन पेपर के प्रश्न अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होंगे
-गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक कटेंगे

जानें SSC CHSL में किन पदों पर निकली भर्तियां

इस बार कर्मचारी चयन आयोग ने 4893 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल अस्सिटेंट/जूनियर पासपोर्ट सहायक-1269
पोस्टल/शार्टिंग असिस्टेंट-3598
डाटा इंट्री ऑपरेटर-26 पद

कुल पद-4893
अनारक्षित-2354
एससी-630
एसटी-386
ओबीसी-1014 
ईडब्ल्यूएस-509

ये है रीजनल वेबसाइट के लिंक 

नॉर्थ रीजन-  www.sscnr.net.in
सेंट्रल रीजन- www.ssc-cr.org -
ईस्टर्न रीजन- www.sscer.org
वेस्टर्न रीजन- www.sscwr.net-
साउदर्न रीजन- www.sscsr.gov.in 
नॉर्थ वेस्ट रीजन- www.sscnwr.org
कर्नाटक केरल रीजन- www.ssckkr.kar.nic.in
नॉर्थ ईस्ट रीजन- www.sscner.org.in
एमपीआर रीजन - www.sscmpr.org

English summary :
Staff Selection Commission (SSC) is conducting SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) Tier One Examination from 17 March to 28 March. Tier One examination will be conduct in two phase. If you have not downloaded the admit card for this exam yet, you can download it directly by visiting official website.


Web Title: SSC CHSL Tier-1 2020: Exam centres, admit card download link, and pattern

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे