Southern Railway Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली 3585 पदों पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2019 02:30 PM2019-12-17T14:30:33+5:302019-12-17T14:30:33+5:30

Southern Railway Recruitment 2020: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं क्लास में 50 फीसदी अंको से पास होना आवश्यक है

Southern Railway Recruitment 2020: rrb vacancy for 10th pass, 31st December is last date for apply | Southern Railway Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली 3585 पदों पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती (फाइल फोटो)

HighlightsSouthern Railway Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए निकली 3585 पदों पर भर्तियांआवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, 31 दिसंबर 2019 है आखिरी तारीख

SOUTHERN RAILWAY RECRUITMENT 2020: दक्षिणी रेलवे में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगाए गये हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2019 शुरू की जा चुकी है। इसके तहत 3,585 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इसमें डिविजन, वर्कशॉप और यूनिट के अलग- अलग ट्रेड के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट iroams.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2019 है।

शैक्षणिक योग्यता-

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं क्लास में 50 फीसदी अंको से पास होना आवश्यक है और इसके अलावा उनके पास आईटीआई का डिप्लोपा भी हो चाहिए।

आयु सीमा-

योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क-

सभी वर्गों के उम्मीवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसका भुगतान उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

SOUTHERN RAILWAY RECRUITMENT 2020: रेलवे भर्तियों के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट iroams.com पर जांए।
2. इसके बाद यहां पर नीचे 'REGISTER' के लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन  करें।
3. इसके बाद आपको  आवेदन के लिए 'LOGIN'करना पड़ेगा।
4. यहां पर अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
5. इतना करने के बाद कैप्चा कोड 'GET ACKNOWLEDEMENT' पर क्लिक करने के बाद आप यहां फॉर्म भर सकते हैं।
6. आप अपना फॉर्म का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं ताकि आगे भविष्य में जरूरत पड़े।

इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट iroams.com पर भी जा सकते हैं।

Web Title: Southern Railway Recruitment 2020: rrb vacancy for 10th pass, 31st December is last date for apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे