महाराष्ट्र डीजीपी हेमंत नगराले बोले- पुलिस बल में 20,000 पद रिक्त, 15 दिनों में एक योजना बनाएंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2021 03:07 PM2021-02-10T15:07:09+5:302021-02-10T15:07:51+5:30

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले ने कहा 2019 और 2020 में लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करते हुए ये रिक्तियां भरी जाएंगी।

sarkari jobs Maharashtra DGP Hemant Nagrale 20000 vacancies police force plan in 15 days | महाराष्ट्र डीजीपी हेमंत नगराले बोले- पुलिस बल में 20,000 पद रिक्त, 15 दिनों में एक योजना बनाएंगे

महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 20,000 रिक्तियां हैं।

Highlightsनव गठित मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी कर्मचारियों की कमी है।पुलिस में रिक्तियों को भरे जाने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अंतर्गत एक समिति बनायी गयी है।समिति अगले 15 दिनों में एक योजना तैयार करेगी।

ठाणेः महाराष्ट्र पुलिस बल में करीब 20,000 रिक्तियां हैं। राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नगराले ने इस बारे में बताया। नगराले मीरा-भायंदर में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा 2019 और 2020 में लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरी करते हुए ये रिक्तियां भरी जाएंगी।

उन्होंने माना कि नव गठित मीरा-भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय में भी कर्मचारियों की कमी है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस में रिक्तियों को भरे जाने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के अंतर्गत एक समिति बनायी गयी है। यह समिति अगले 15 दिनों में एक योजना तैयार करेगी।

टीसीएस ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल तक ब्रिटेन में 1,500 तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करेगी। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री लिज ट्रस और टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथन के बीच मुंबई में सोमवार को हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था, नवाचार, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश जारी रखने और कार्यबल कौशल विकसित करने को लेकर टीसीएस की प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन के कुछ बड़े कॉरपोरेट की वृद्धि यात्रा में सहभागी बनकर और नई पहल तथा सेवाओं की शुरुआत के लिए सहायक के रूप में टीसीएस ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाए रखने में मददगार रहा है। ब्रिटेन में टीसीएस के कार्यबल में 54 देशों के लोग शामिल हैं, जिनमें से 28 प्रतिशत महिलाएं हैं। वित्त वर्ष 2020 के अंत में ब्रिटेन के बाजार से कंपनी की आय 2.7 अरब पाउंड थी।

Web Title: sarkari jobs Maharashtra DGP Hemant Nagrale 20000 vacancies police force plan in 15 days

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे