RSMSSB JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर पदों के लिए निकली 1000 से ज्यादा वैकेंसी, जानिए आवेदन करने का तरीका

By ज्ञानेश चौहान | Published: March 4, 2020 05:14 PM2020-03-04T17:14:22+5:302020-03-04T17:14:22+5:30

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2020 है। आवेदन करने के लिए www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

RSMSSB JE Recruitment 2020 More than 1000 vacancies for junior engineer posts, know how to apply | RSMSSB JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर पदों के लिए निकली 1000 से ज्यादा वैकेंसी, जानिए आवेदन करने का तरीका

RSMSSB JE Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर पदों के लिए निकली 1000 से ज्यादा वैकेंसी, जानिए आवेदन करने का तरीका

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। इसके तहत कुल 1054 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों को कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2020 के माध्यम से भरा किया जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2020 है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा।

योग्यता 
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पद से संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होना चाहिए, या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पद से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में हिन्दी में कार्य करने और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। 

सैलरी
सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार शुरूआती वेतन 33,800 रुपये दिया जाएगा। 

आयु सीमा
न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु में छूट राजस्थान सरकार के नियमों के मुताबिक दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क 
सामान्य/ईडब्ल्यूएस, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए। राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये। राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन/ सभी श्रेणी के आवेदक जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपए से कम है, उन्हें 250 रुपए चुकाने होंगे। 

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से किया जा सकता है। राज्य के समस्त ई-मित्र कियोस्क और जन सुविधा केन्द्रों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। 

आवेदन प्रक्रिया  
-  सबसे पहले www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।
- होमपेज खुलने पर यहां नीचे की ओर दिए गए 'न्यूज एंड नोटिफिकेशन' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- इसके बाद इसी पेज पर दिखाई दे रहे अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब नया पेज ओपन होगा, जहां सबसे पहले उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके लिए दाईं ओर ऊपर की तरफ दिए गए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एसएसओ आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। 
- इसकी मदद से लॉगइन करें और आवेदन पत्र खोलें।
- अब इस आवेदन पत्र को पूरा भरें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मांगे गए प्रमाण पत्रों, हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी तय प्रारूप और साइज में अपलोड करें। 
- आखिरी में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

English summary :
RSMSSB JE Recruitment 2020 More than 1000 vacancies for junior engineer posts, know how to apply


Web Title: RSMSSB JE Recruitment 2020 More than 1000 vacancies for junior engineer posts, know how to apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे