RRB NTPC 2019: सीबीटी के पहले चरण की परीक्षा स्थगित, जानें कब जारी होगा नया शेड्यूल

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2019 04:04 PM2019-10-15T16:04:45+5:302019-10-15T16:04:45+5:30

RRB NTPC 2019: रेलवे अधिकारियों के अनुसार RRB जूनियर इंजीनियर (JE) समेत अन्य परीक्षा के आयोजन में जुटा है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी करके परीक्षा के स्थगित किये जाने की जानकारी दी है।

RRB NTPC CBT 1 exam date postponed next schedule to be released soon | RRB NTPC 2019: सीबीटी के पहले चरण की परीक्षा स्थगित, जानें कब जारी होगा नया शेड्यूल

RRB NTPC 2019: सीबीटी के पहले चरण की परीक्षा स्थगित (फाइल फोटो)

Highlights RRB NTPC 2019: सीबीटी के पहले चरण की परीक्षा स्थगितनई तारीख का अभी ऐलान नहीं, अगले कुछ दिनों में आ सकती है नई तारीख

RRB NTPC CBT 1 Admit Card and Exam Date 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी परीक्षा के लिए होने वाले कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) के पहले चरण की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा को जून और सितंबर, 2019 के बीच आयोजित होना था। हालांकि, इसे अभी स्थगित करने का फैसला किया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार RRB जूनियर इंजीनियर (JE) समेत अन्य परीक्षा के आयोजन में जुटा है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी करके परीक्षा के स्थगित किये जाने की जानकारी दी है। 

हालांकि, नई तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। RRB NTPC के तहत 35, 277 रिक्त पद हैं। इसमें 10, 628 कक्षा 12वीं पास वालों के लिए जबकि 24, 649 पद ग्रेजुएट डिग्री रखने वालों के लिए है। 

गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए रेलवे को एक करोड़ 26 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनके लिए परीक्षा आयोजित करना बड़ी चुनौती है। वैसे RRB NTPC परीक्षा के एडमिट कार्ड की बात करें तो ये परीक्षा से दस दिन पहले ही जारी होंगे। इन्हें आरआरबी की वेबासाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। सीबीटी  1 और 2 के बाद उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट (टीएसटी) भी पास करना होगा।

RRB NTPC 2019: परीक्षा क विभिन्न चरण

1. सीबीटी परीक्षा का पहला चरण
2. सीबीटी परीक्षा का दूसरा चरण
3. टाइपिंग स्किल टेस्ट/ कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड
4. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेश और मेडिकल एग्जामिनेशन

Web Title: RRB NTPC CBT 1 exam date postponed next schedule to be released soon

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे