खुशखबरी: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो 80 हजार लोगों को देगी रोजगार

By भारती द्विवेदी | Published: April 27, 2018 02:24 PM2018-04-27T14:24:58+5:302018-04-27T14:24:58+5:30

जियो के चीफ संजय जोग ने सोसाइटी आफ ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए बताया कि कंपनी ने 75-80 हजार लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है।

Reliance Jio led by Mukesh Ambani will provide employment to 80 thousand people | खुशखबरी: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो 80 हजार लोगों को देगी रोजगार

खुशखबरी: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो 80 हजार लोगों को देगी रोजगार

नई दिल्ली, 27 अप्रैल: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलांयस जियो 80 हजार लोगों की रोजगार देने जा रही  है। रिलांयस जियो की तरफ से 80 हजार लोगों को अलग-अलग सेक्टर में जॉब दिया जाएगा। टेलीकॉम कंपनी रिलांयस मार्केंटिंग, सेल्स, कॉरपोरेट, कस्टमर सर्विस, आईटी, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी जैसी अलग-अलग सेक्टर में लोगोॆं को नौकरी देगी। 

जियो के चीफ संजय जोग ने सोसाइटी आफ ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए बताया कि कंपनी ने 75-80 हजार लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की तरफ से ये साल 2018-2019 का लक्ष्य है। फिलहाल जियो के साथ 1,57,000 कर्मचारी जुड़े हुए हैं।

मुकेश अंबानी की कपंनी रि‍लायंस जि‍यो की वेबसाइट पर नौकरी को लेकर पूरी जानकारी दी गई है। साथ ही ये भी बताया गया है कि फि‍लहाल किन कैटगेरी में नौकरी है। जिन सेक्टर में नौकरी मिलने वाली  है, वो इस प्रकार हैं।

- सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन, इंजीनि‍यरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी
- कस्‍टमर सर्वि‍सेज, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, आईटी एंड सि‍स्‍टम
- सप्‍लाई चेन, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, कॉरपोरेट अफेयर्स
- एचआर एंड ट्रेनिंग, ऑपरेशंस, प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट
- अलायंस एंड बि‍जनेस डेवलपमेंट, कॉरपोरेट सर्वि‍स (एडमि‍न)
- प्रोक्‍योरमेंट एंड कॉन्‍टेक्‍ट

जियो के चीफ संजय जोग ने बताया कि हायरिंग के लिए कंपनी ने टेक्निकल इंस्टिट्यूसन समेत देशभर में 6,000 कॉलेजों के साथ पार्टनरशिप की है। जिसमें से कुछ संस्थानों में इंडस्ट्री से जुड़े खास पाठ्यक्रम चलते हैं। हायरिंग के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जाएगा। 

Web Title: Reliance Jio led by Mukesh Ambani will provide employment to 80 thousand people

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे