OLA के साथ काम करने का बेहतरीन मौका, जानें किन पदों पर होगी कितनी भर्ती

By भाषा | Published: September 18, 2019 07:19 AM2019-09-18T07:19:27+5:302019-09-18T07:19:27+5:30

ओला ने बयान में कहा कि वह ‘ कैंपस प्लेसमेंट’ कार्यक्रम-कैंपस कनेक्ट के तहत देशभर के प्रमुख संस्थानों और बिजनेस स्कूलों में जाएगी।

Ola to hire over 100 freshers from B-schools, top engineering colleges | OLA के साथ काम करने का बेहतरीन मौका, जानें किन पदों पर होगी कितनी भर्ती

प्रतीकात्मक फोटो

कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला की अगले 6 से 12 महीनों में शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों और प्रबंधन स्कूलों (बी - स्कूल) से 100 ज्यादा छात्र - छात्राओं को नियुक्त करने की योजना है। इन छात्रों को प्रोडेक्ट डेवलपर और रिसर्च इंजीनियर से लेकर व्यापार विश्लेषक पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

ओला ने बयान में कहा कि वह ‘ कैंपस प्लेसमेंट’ कार्यक्रम - कैंपस कनेक्ट के तहत देशभर के प्रमुख संस्थानों और बिजनेस स्कूलों में जाएगी। इसमें भारतीय प्रबंधन संस्थान (अहमदाबाद , बेंगलुरू , कोलकाता और लखनऊ) के साथ एनआईटी , बिट्स पिलानी और आईआईटी (दिल्ली , मद्रास , रूड़की , गुवाहटी) शामिल हैं।

कंपनी अगले 6-12 महीनों में 100 से ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर, रिसर्च इंजीनियर, बिजनेस एनालिस्ट, प्रोडेक्ट डेवलपर, कार्यक्रम प्रबंधकों की भर्ती करेगी।

Web Title: Ola to hire over 100 freshers from B-schools, top engineering colleges

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे