सरकारी नौकरी 2020: NSCL में ट्रेनी के पदों पर 200 से ज्यादा वैकेंसी, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

By पल्लवी कुमारी | Published: September 3, 2020 12:25 PM2020-09-03T12:25:16+5:302020-09-03T12:25:16+5:30

NSCL Recruitment 2020: उपरोक्त पदों पर आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं और इसके लिए आवेदन फीस भी ऑनलाइन ही दिए जाएंगे। इसके लिए आवदेन आप 15 सितंबर 2020 तक कर सकते हैं।

NSCL Recruitment 2020: Apply Online for 220 Management Trainee, Diploma Trainee and Other Trainee Posts here is all detail | सरकारी नौकरी 2020: NSCL में ट्रेनी के पदों पर 200 से ज्यादा वैकेंसी, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

HighlightsNSCL Recruitment 2020: 220 वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र की सीमा अलग-अलग तय की गई है।इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

नई दिल्ली: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड  (NSCL Recruitment 2020) ने अलग-अलग विभागों में ट्रेनी के लिए 200 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। एनएससीएल ने मैनेजमेंट ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, डिप्लोमा ट्रेनी कई पदों के लिए 220 वैकेंसी जारी की है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) 14 जुलाई 2020 से लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन (अप्लाई) करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2020 है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, उनके पास अभी भी वक्त है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 सितंबर 2020 ही है। 

इन 220 वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र की सीमा अलग-अलग तय की गई है। www.indiaseeds.com पर जाकर आप ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक के लिए आप https://applyonline.co.in/nsc/ इस लिंक पर जा सकते हैं। 

आइए जानें इससे जुड़ी सारी जानकारियां 

1. मैनेजमेंट ट्रेनी- पदों की संख्या- 36, सैलरी- 43,520/- रुपये प्रतिमाह, आयु सीमा- अधिकतम 27 वर्ष
शैक्षणकि योग्यता- बीएससी (BSC (एग्रीकल्चर), एमबीए/एमएससी/बीई/बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) (सिविल)/सीए/सीएस

2. सीनियर ट्रेनी- पदों की संख्या- 59 , सैलरी-23,936/- रुपये प्रतिमाह, आयु सीमा- अधिकतम 27 वर्ष
शैक्षणकि योग्यता- एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट)/बीएससी (एग्रीकल्चर) या सिविल/एग्रीकल्चर/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा

3.डिप्लोमा ट्रेनी, पदों की संख्या- 07, सैलरी- 23,936/- रुपये प्रतिमाह, आयु सीमा- अधिकतम 27 वर्ष
शैक्षणकि योग्यता- एमबीए (एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट)/बीएससी (एग्रीकल्चर) या सिविल/एग्रीकल्चर/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा

4.  ट्रेनी, पदों की संख्या- 112, सैलरी- 18,496/- रुपये प्रतिमाह, आयु सीमा- अधिकतम 27 वर्ष
 शैक्षणकि योग्यता: फिटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट या बीबीए/ बीसीए/ बीए (पर्सनल मैनेजमेंट) या बीकॉम या (एग्रीकल्चर)/केमिस्ट्री/बॉटनी में बीएससी 

5. ट्रेनी मेट, पदों की संख्या- 03, सैलरी- 17,952/- रुपये प्रतिमाह, आयु सीमा- अधिकतम 25 वर्ष
शैक्षणकि योग्यता: एग्रीकल्चर में 12वीं पास

6. असिस्टेंट (लीगल), पदों की संख्या- 03, सैलरी- 22,000/- रुपये प्रतिमाह, आयु सीमा- अधिकतम 30 वर्ष
शैक्षणकि योग्यता: लॉ में डिग्री

जानें आवेदन शुल्क और कैसे होगा चयन 

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एक्स-सर्विसमैन को 525 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग को केवल प्रोसेसिंग फी 25 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किए जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

Web Title: NSCL Recruitment 2020: Apply Online for 220 Management Trainee, Diploma Trainee and Other Trainee Posts here is all detail

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे