NALCO Recruitment 2020: लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी डेट, जानिए नई तारीख और कैसे कर सकते हैं आवेदन

By मनाली रस्तोगी | Published: April 16, 2020 10:53 AM2020-04-16T10:53:07+5:302020-04-16T10:53:07+5:30

लॉकडाउन के कारण नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने इंजीनियर के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

NALCO Recruitment 2020 Date extended due to Coronavirus lockdown | NALCO Recruitment 2020: लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ी डेट, जानिए नई तारीख और कैसे कर सकते हैं आवेदन

लॉकडाउन के कारण नालको ने आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया! (फाइल फोटो)

Highlightsइंजीनियर के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने बढ़ा दिया हैयह फैसला लॉकडाउन के कारण लिया गया है

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप सरकारी नौकरियों पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) ने इंजीनियर के पदों पर मंगाए आवेदनों की अंतिम तिथि कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए आगे बढ़ा दी है। अब नालको द्वारा जारी की गई नई सूचना के अनुसार, 9 अप्रैल निर्धारित की गई आखिरी तारीख अब बढ़ाकर 2 मई 2020 कर दी गई है।

पदों का विवरण

नालको ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट लोगों के लिए 120 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, माइनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के पदों पर भर्ती की जाएगी। 

सिविल इंजीनियर- 05 पद

मैकेनिकल इंजीनियर- 45 पद

केमिकल इंजीनियर- 09 पद

माइनिंग इंजीनियर- 04 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर- 29 पद

इंस्ट्रूमेंटेशन- 15 पद

मेटलर्जी- 13 पद

योग्यता

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएट्स होना जरूरी है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सीधा सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।

वेतमान

जिन उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा, उन्हें नियुक्ति होने के बाद महीने के 40 हजार रुपए बतौर सैलरी मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन?

संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

Web Title: NALCO Recruitment 2020 Date extended due to Coronavirus lockdown

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे