मध्यप्रदेश PEB ने इन पदों के लिए घोषित किए परिणाम, यहां देखें अपना रिजल्ट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 9, 2018 07:59 PM2018-02-09T19:59:42+5:302018-02-09T20:05:38+5:30

जारी किए गए परिणामों में सहायक उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) और आरक्षक संवर्ग की भर्ती की परीक्षाएं शामिल हैं।

Madhya Pradesh PEB vyapam declared results of the constable Recruitment Examination 2017, see here Result | मध्यप्रदेश PEB ने इन पदों के लिए घोषित किए परिणाम, यहां देखें अपना रिजल्ट

मध्यप्रदेश PEB ने इन पदों के लिए घोषित किए परिणाम, यहां देखें अपना रिजल्ट

पीईबी (व्यापम) प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2017 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जारी किए गए परिणामों में सहायक उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) और आरक्षक संवर्ग की भर्ती की परीक्षाएं शामिल हैं। इन सभी एग्जाम के फाइनल रिजल्ट्स पीईबी ने अपनी आधीकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। 

एमपीपीईबी पुलिस हेड कॉन्स्टेबल और सहायक उप निरीक्षक कंप्यूटर, कॉन्स्टेबल जीडी, कॉन्स्टेबल ट्रेड, होम गार्ड जीडी के  सभी उम्मीदवार अपना रिजल्‍ट व्‍यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.nic.in देख सकते हैं। बता दें कि पीईबी ने उपरोक्त सभी परीक्षा का आयोजन 19 अगस्त से 28 सितंबर 2017 के बीच किया गया था।

बता दें कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पी. ई. बी.) मध्यप्रदेश राज्य सरकार का एक स्व-वित्तपोषित, स्वायत्त निगमित निकाय है। इसकी 1970 में मध्य प्रदेश प्री मेडिकल टेस्ट बोर्ड के रूप में इसकी शुरूआत की गई थी लेकिन 1981 में, प्री इंजीनियरिंग बोर्ड के रूप में इसका गठन किया गया था

Web Title: Madhya Pradesh PEB vyapam declared results of the constable Recruitment Examination 2017, see here Result

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे