LIC Assistant Recruitment 2019: LIC ने निकाली 8000 से अधिक पदों पर भर्तियां, आज से ही करें आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2019 01:30 PM2019-09-17T13:30:22+5:302019-09-17T13:30:22+5:30

LIC Assistant Recruitment 2019: इस डायरेंक्ट लिंक ‘licindia.in/Bottom-Links/Careers/Recruitment-of-Assistants-2019’ पर क्लिक कर इस भर्ती से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। 

LIC Assistant Recruitment 2019 for 8000 vacancies online registration, applyonline, last date, eligibility criteria exam date at licindia.in | LIC Assistant Recruitment 2019: LIC ने निकाली 8000 से अधिक पदों पर भर्तियां, आज से ही करें आवेदन

LIC Assistant Recruitment 2019 for 8000 vacancies online registration, applyonline, last date, eligibility criteria exam date at licindia.in

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने असिस्टेंट (Assistant) के पदों भर्तियां कराने जा रहा है। इसके लिए एलआईसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक एलआईसी पूरे भारत में 8000 से अधिक पदों पर भर्तियां करा रहा है। इसके लिए आज से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक आवेदक एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें कि इस भर्ती के तहत असिस्टेंट को कई तरह के काम करना होगा जैसे- क्लर्कियल स्टाफ, सिंगल विंडो ऑपरेटर, कैशियर, कस्टुमर सर्विस एग्जिक्यूटिव आदि। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को देश के किसी भी जगह पोस्टिंग की जा सकती है। 

एलआईसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, एलआईसी असिस्टेंट भर्ती 2019 के तहत पदों को भरने के लिए एलआईसी कई डिविजनों सेंट्रल, पूर्वी, पूर्वी केंद्रीय, उत्तरी, उत्तरी केंद्रीय, दक्षिणी, दक्षिणी केंद्रीय और पश्चिमी जोन के कार्यालय भर्ती कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें...

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5800 पदों पर भर्तियां निकली है।
- एलआईसी असिस्टेंट का एग्जाम बैंक क्लर्क और पीओ एग्जाम की तरह होगा। 
- इस डायरेंक्ट लिंक ‘licindia.in/Bottom-Links/Careers/Recruitment-of-Assistants-2019’ पर क्लिक कर इस भर्ती से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। 
- AIC Assistant/Clerk Recruitment के आवेदन के लिए आवेदक को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। 
- चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। 
- AIC Assistant/Clerk Recruitment के रजिस्ट्रेनश या आवेदन की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर है। 22 अक्टूबर को इसके लिए एग्जाम कराया जाएगा।  
- मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसके तहत 14,435 की सैलरी होगी। 

Web Title: LIC Assistant Recruitment 2019 for 8000 vacancies online registration, applyonline, last date, eligibility criteria exam date at licindia.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे