KPSC Recruitment 2020: कर्नाटक में PWD में इंजीनियरों के लिए 900 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 17 अगस्त से करें आवेदन

By प्रिया कुमारी | Published: July 31, 2020 12:59 PM2020-07-31T12:59:06+5:302020-07-31T12:59:06+5:30

KPSC Recruitment 2020: KPSC में 990 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

KPSC Recruitment 2020 990 post for Assistant Engineer Junior Engineer know all details here | KPSC Recruitment 2020: कर्नाटक में PWD में इंजीनियरों के लिए 900 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 17 अगस्त से करें आवेदन

कर्नाटक में PWD में 900 से ज्यादा पदों के लिए निकली वैकेंसी

Highlightsकर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने लोक निर्माण विभाग में ग्रुप बी पोस्ट ग्रुप सी पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है।KPSC ने 990 पदों के लिए आवेदन मंगवाएं हैं।

कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) में लोक निर्माण विभाग में ग्रुप बी पोस्ट (Assistant Engineer), ग्रुप सी पोस्ट (Junior Engineer) के लिए वैकेंसी निकली है। KPSC ने 990 पदों के लिए आवेदन मंगवाएं हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kpsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2020 है तक है। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2020 से शुरू की जाएगी। कुल 990 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 660 वैकेंसी सहायक अभियंता (Assistant Engineer) पदों के लिए हैं और 330 वैकेंसी कनिष्ठ अभियंता (Junior infancy) के लिए हैं। केपीएससी AE भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और केपीएससी JE भर्ती के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारभिंक तारीख - 17 अगस्त 2020
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 16 सितंबर 2020
केपीएससी रिक्ति विवरण

कुल पद - 990

ग्रुप बी, सहायक अभियंता (ग्रेड- I) (सिविल) (एचके) - 660 पद
ग्रुप सी, जूनियर इंजीनियर (सिविल) (एच) - 330 पद

सैलरी

सहायक अभियंता (Assistant Engineer) -  43,100- 83,900 रु
जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer)-  33,450- 62600रु

आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा - 35 वर्ष
कैट के लिए अधिकतम आयु- 2A, 2B, 3A, 3B उम्मीदवारों - 38 वर्ष
 I / PWD श्रेणी के उम्मीदवार - 40 वर्ष

990 पदों के लिए केपीएससी भर्ती 2020 पर अधिक जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया, पात्रता, आयु सीमा केपीएससी भर्ती अधिसूचना में उपलब्ध हैं।अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ पर जाएं।

आवेदन फीस

सामान्य (General) - 600  + 35 
2A, 2B, 3A & 3B-  300 + 35
पूर्व सैनिक व्यक्ति - 50 + 35 
एससी / एसटी / कैट -1 / पीएच - कोई शुल्क नहीं

Web Title: KPSC Recruitment 2020 990 post for Assistant Engineer Junior Engineer know all details here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे