IBPS RRB Results 2019: ऑफिस असिस्टेंट-ऑफिसर का रिजल्ट घोषित, ये रहा Direct Link, यहां करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2020 01:00 PM2020-01-01T13:00:11+5:302020-01-01T13:00:11+5:30

IBPS RRB Results 2019 declared: न्यू ईयर 2020 के पहले दिन आईबीएस ने रिजल्ट घोषित किया है.

IBPS RRB Results of Office Assistant officer scale CRP VII exams declared, check ibps.in here | IBPS RRB Results 2019: ऑफिस असिस्टेंट-ऑफिसर का रिजल्ट घोषित, ये रहा Direct Link, यहां करें चेक

आईबीपीएस आरआरबी 2019 के नतीजे जारी.

Highlightsअभ्यर्थी 31 जनवरी 2020 तक ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।आईबीपीएस ने प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर कर दी है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने सीआरपी VII के तहत ऑफिस अस्सिटेंट (मल्टीपरपज), ऑफिसर स्केल I, II और  III भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया है। जिन लोगों ने यह परीक्षा दी थी वे ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि अभ्यर्थी 31 जनवरी 2020 तक ही अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आईबीपीएस ने प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर कर दी है।

IBPS Result 2019: इन आसान स्टेप्स से करें चेक

1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
2. view your result for CRP RRBs-VII office assistants and Officer scale (Provisional Allotment -Reserve List) के लिंक पर क्लिक करें। 
3.जिस पद की परीक्षा दी है उस पर क्लिक करें। 
4. लॉग इन पेज खुलने के बाद पूछी गई डिटेल्स डालें। रजिस्ट्रेशन, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें। 
5. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Direct Link

Click here to check IBPS Office Assistant Provisional Allotment under Reserve List

Click here to check IBPS Officer Scale I Provisional Allotment under Reserve List

Click here to check IBPS Officer Scale II Provisional Allotment under Reserve List

Click here to check IBPS Officer Scale III Provisional Allotment List

Web Title: IBPS RRB Results of Office Assistant officer scale CRP VII exams declared, check ibps.in here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे