अगले कुछ सप्ताह में बड़ी वैकेंसी! ये कंपनी देने जा रही है 30 हजार लोगों को नौकरी, जानिए इसके बारे में

By भाषा | Published: September 14, 2020 01:08 PM2020-09-14T13:08:21+5:302020-09-14T13:08:21+5:30

ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी त्योहारों के आने वाले मौसम में 30 हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है। ये नौकरी हालांकि अस्थायी होंगे। कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में 7,500 कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

Ecom express will temporarily give jobs to 30,000 people | अगले कुछ सप्ताह में बड़ी वैकेंसी! ये कंपनी देने जा रही है 30 हजार लोगों को नौकरी, जानिए इसके बारे में

ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी देगी 30 हजार नौकरी (फाइल फोटो)

Highlightsईकॉम एक्सप्रेस कंपनी अगले कुछ सप्ताह में 30 हजार लोगों को देगी रोजगारत्योहारों के दौरान बड़े कारोबार की उम्मीद, नियुक्तियां शुरू कर दी गई हैं

ईकॉम एक्सप्रेस कंपनी अगले कुछ सप्ताह में 30 हजार लोगों को रोजगार देने की योजना बना रही है। ये नौकरी अस्थायी होगी। ईकॉम एक्सप्रेस सामानों की डिलिवरी समेत लॉजिस्टिक सुविधा उपलब्ध कराती है। कंपनी ने दरअसल त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिये नये लोगों को नियुक्त करने की योजना बनायी है। 

कंपने के अनुसार इसने पिछले साल त्योहारों से पहले 20,000 लोगों को नियुक्त किया था। यह रोजगार अस्थायी थे। हालांकि, इनमें से करीब एक तिहाई स्थायी हुए हैं। कोरोना काल में भी ऑनलाइन डिलिवरी को लेकर मांग बढ़ी हुई है।

कोविड-19 से पहले कंपनी के कर्मचारियों की संख्या करीब 23,000 थी। कंपनी ने ‘लॉकडाउन’ के और उसके बाद बढ़ते ‘ऑनलाइन’आर्डर को पूरा करने के लिये पिछले कुछ महीनों में 7,500 कर्मचारियों को नियुक्त किया। लोग कोविड-19 के बीच किराना सामान, दवा और अन्य वस्तुओं के लिये ई-वाणिज्य का रुख कर रहे हैं। 

ईकॉम एक्सप्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सौरभ दीप सिंगला ने कहा, ‘महामारी ने ई-कॉमर्स उद्योग को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। त्योहारों के दौरान हमारे ई-वाणिज्य ग्राहक काफी आक्रमक योजना बना रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे मांग को पूरा कर सके। हमने नियुक्तियां शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी और हम त्योहारों के दौरान 30,000 अस्थायी रोजगार सृजित करने की उम्मीद कर रहे हैं।’ 

ई-वाणिज्य कंपनियों का मानना है कि उनके कारोबार का बड़ा हिस्सा त्योहारों के दौरान आएगा और उन्होंने क्षमता बढ़ाने को लेकर बड़ा निवेश किया है ताकि आर्डर का बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सके। वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और डिलिवरी क्षमता बढ़ाने को लेकर हाल ही में 50,000 से अधिक किराना दुकानों को जोड़ा है। 

वहीं आमेजन इंडिया ने पांच केंद्र (विशापत्तनम, फरूखनगर, मुंबई, बेंगलुरू और अहमदाबाद) जोड़ने की घोषणा की। साथ ही अपनी मौजूदा आठ केंद्रों के विस्तार की घोषणा की है। कंपनी देश के सुदूर क्षेत्रों में भी सामान की डिलिवरी पर गौर कर रही है, जिसके लिये नियुक्ति छोटे एवं मझोले शहरों में भी की जाएगी।

Web Title: Ecom express will temporarily give jobs to 30,000 people

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे