CTET 2020 Exam Schedule: जुलाई सीटीईटी परीक्षा की तारीख तय, जानें परीक्षा की तिथियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2020 10:32 AM2020-01-23T10:32:01+5:302020-01-23T11:05:01+5:30

CTET 2020 Exam Schedule: सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी को 60 फीसदी और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 55 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है।

CTET 2020 Exam Schedule registration to start from 24th january check details here | CTET 2020 Exam Schedule: जुलाई सीटीईटी परीक्षा की तारीख तय, जानें परीक्षा की तिथियां

सीटेट 2020 जुलाई परीक्षा

Highlights केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को होगा। सीटेट 2020 जुलाई परीक्षा देश के 112 विभिन्न शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के 14वें संस्करण का आयोजन 5 जुलाई 2020 को होगा। यह परीक्षा देश के 112 विभिन्न शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।

परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल 24 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। सीटीईटी 2020 की पूरी जानकारी आप सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर आपको पाठ्यक्रम, योग्यता, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथिया बताई जाएंगी। 

सीटेट जुलाई 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2020 है। वहीं फीस का भुगतान 27 फरवरी 2020 दोपहर 3.30 बजे तक तक किया जा सकेगा।

CTET 2020 परीक्षा शुल्क

श्रेणी                           पेपर 1 या पेपर 2         दोनों पेपर
सामान्य/ओबीसी        1000 रुपये              1200 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग    500 रुपये         600 रुपये

बता दें कि CBSE साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करती है। एक बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी को 60 फीसदी और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 55 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है।

English summary :
Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced the CTET exam date to be held in July 2020. The 14th edition of the Central Teacher Eligibility Test (CTET) will be held on 5 July 2020. This test will be conducted in 112 different cities of the country in 20 languages.


Web Title: CTET 2020 Exam Schedule registration to start from 24th january check details here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे