CRPF SI, ASI Recruitment 2020: CRPF में निकली SI, ASI और कांस्टेबल समेत कई भर्तिया, जानें पूरी डिटेल

By प्रिया कुमारी | Published: July 13, 2020 10:43 AM2020-07-13T10:43:06+5:302020-07-13T10:43:06+5:30

CRPF SI, ASI Recruitment 2020: सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स ने SI, ASI  और कंस्टेबल सहित कुल 789 के लिए भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

CRPF SI, ASI Recruitment 2020 789 post apply before 31 august know details | CRPF SI, ASI Recruitment 2020: CRPF में निकली SI, ASI और कांस्टेबल समेत कई भर्तिया, जानें पूरी डिटेल

CRPF में निकली SI, ASI और कंस्टेबल समेंत कई भर्तिया

Highlightsसेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स ने SI, ASI  और कंस्टेबल सहित कुल 789 पदो के लिए आवेदन मंगवाए हैं।इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

CRPF SI, ASI Recruitment 2020: सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स ने SI, ASI  और कंस्टेबल सहित कुल 789 पदो के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो CRPF में नौकरी करना चाहते हैं वह 31 अगस्त 2020 से पहले crpf.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020 तक है। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख 20 जुलाई 2020 थी। एग्जाम डेट का भी ऐलान कर दिया गया है, परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। कुल 789  पदो के लिए भर्तियां निकाली गई हैं।

ग्रुप-बी में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तहत आने वाले पद है। ग्रुप सी में असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तहत आने वाले पद है। 

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु  01-08-2020 के आधार पर निकाली जाएगी लेकिन वेटेरिनरी के तहत आने वाले पदों पर आवेदकों की आयु 31-08-2020 के आधार पर निकाली जाएगी। 

 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पदों के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 साल से कम होनी चाहिए।असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 25 साल के बीच हो। हेड कांस्टेबल के पदों के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल के पदों के तहत जूनियर X-ray असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट और इलेक्ट्रीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु 20 से 25 साल के बीच होना चाहिए। हेड कांस्टेबल(स्टुअर्ड) और कांस्टेबल के तहत आने वाले पदों के लिए आयु 18 से 23 साल के बीच होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में गाइड लाइन के आधार पर छूट दिया जाएगा। 

शैक्षणिक योग्यता

इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता  बीएससी (होम साइंस/होम इकोनॉमिक्स), वेटेरिनरी के तहत आने वाले सभी पदों के लिए इंटरमीडिएट + सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री और कांस्टेबल के तहत आने वाले पदों के लिए मैट्रिकुलेशन + सम्बंधित ट्रेड में अनुभव होने चाहिए। 

आवेदन फीस

एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों के  ग्रुप-बी के लिए 200/-रुपये  और ग्रुप-सी के लिए 100/-रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क केवल इंडियन पोस्टल ऑर्डर्स या बैंक ड्राफ्ट के तहत ही लिया जाएगा, जो डीआईजीपी, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, भोपाल” के पक्ष में देय होगा। 

अधिक जानकारी के लिए crpf.gov.in पर देख सकते हैं

Web Title: CRPF SI, ASI Recruitment 2020 789 post apply before 31 august know details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे