BPSC Exam dates: बिहार चुनाव की वजह से बीपीएससी ने दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव, जानें नई तिथि

By विनीत कुमार | Published: September 29, 2020 11:41 AM2020-09-29T11:41:56+5:302020-09-29T11:42:29+5:30

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा और 65वीं मुख्य परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। ये बदलाव बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया।

BPSC bpsc 31st judiciary service exam and 65th mains exam and postponed check new dates | BPSC Exam dates: बिहार चुनाव की वजह से बीपीएससी ने दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव, जानें नई तिथि

बिहार लोक सेवा आयोग की दो अहम परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार लोक सेवा आयोग ने विधानसभा चुनाव के कारण बदली दो परीक्षाओं की तारीख31वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा और 65वीं मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने दो अहम परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। ये बदलाब बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान को देखते हुए किया गया है। इसके तहत अब 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा पहले 7 अक्टूबर को होनी थी। 

साथ ही 65वीं मुख्य परीक्षा की तारीख भी बदली गई है। ये परीक्षा अब 25 नवम्बर, 26 नवम्बर और 28 नवम्बर को होगी। पहले के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 13 अक्टूबर, 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को आयोजिक की जानी थी।

आयोग के ओएसडी सह पीआरओ अमित कुमार के अनुसार विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा सेंटर मिलने में दिक्कत हो रही है। चुनाव को देखते हुए कई स्कूलों में सुरक्षा बल की तैनाती करने की तैयारी हो रही है। इसलिए पर्याप्त सेंटर मौजूद नहीं थे। 

साथ ही कई स्कूलों में चुनाव की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। ऐसे में इन स्कूलों में परीक्षा लेना संभव नहीं होगा। ओएसडी ने बताया कि डीएम की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें सेंटर को लेकर चुनाव की वजह से कई तरह की समस्याओं की बात कही गई है। 

साथ ही बता दें कि 31वीं बीपीएससी न्यायिक सेवा परीक्षा को स्थगित करने की भी मांग की जा रही है। परीक्षार्थियों के एक समूह ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है। इस याचिका में कोरोना महामारी का हवाला देते हुए 7 अक्टूबर को प्रस्तावित 31वीं बीपीएससी ज्यूडीशियल सर्विसेस एग्जाम को स्थगित करने की मांग की गई है। 

वैसे अब नई तारीखों के बाद परीक्षा तिथि में करीब दो महीने का अंतर आ गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सिविल जज (Junior Grade)/ जूडीशियल मजिस्ट्रेट के 221 पदों की भर्ती की जानी है।

Web Title: BPSC bpsc 31st judiciary service exam and 65th mains exam and postponed check new dates

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार