BPSC Admit card 2019: जानिए कब जारी होंगे बीपीएससी 65वीं प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2019 01:05 PM2019-10-04T13:05:50+5:302019-10-04T13:12:41+5:30

वहीं, BPSC 65th Civil Services की एग्जाम 15 अक्टूबर को आयोजित कराई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा में चार लाख साढ़े 11 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

BPSC 65th Civil Services Admit card 2019 for prelims exam release 5 october at bpsc.bih.nic.in know exam date and time | BPSC Admit card 2019: जानिए कब जारी होंगे बीपीएससी 65वीं प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम डेट

BPSC Admit card 2019: जानिए कब जारी होंगे बीपीएससी 65वीं प्री परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम डेट

बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 65th Civil Services) के लिए 5 अक्टूबर से एडमिट कार्ड जारी होंगे। जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी की 65वीं प्री एग्जाम के लिए अप्लाई किया है वो बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं, BPSC 65th Civil Services की एग्जाम 15 अक्टूबर को आयोजित कराई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा में चार लाख साढ़े 11 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बीपीएससी ने अलग-अलग पदों पर कुल 434 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई थी।  वहीं, आयोग ने बताया कि 15 सितंबर तक परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि बाद में किसी तरह की दिक्कत न हो सके। 

इन पदों होनी है भर्तियां
पद का नाम और पदों की संख्या
सीनियर डिप्टी कलेक्टर- 30 
डीएसपी- 62
जिला समादेष्टा- 6
अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक- 5  
नियोजन पदाधिकारी- 9
बिहार शिक्षा सेवा- 72
सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11
अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46
ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110
नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11
आपूर्ति निरीक्षक- 19
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20
प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1 

Web Title: BPSC 65th Civil Services Admit card 2019 for prelims exam release 5 october at bpsc.bih.nic.in know exam date and time

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे