Air India Recruitment 2020: एयर इंडिया ने ग्रेजुएट के लिए निकाली बंपर भर्तियां, अंतिम तिथि से पहले ऐसे करें आवेदन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 11:30 AM2020-02-08T11:30:33+5:302020-02-08T11:30:33+5:30

एयर इंडिया ने सुपरवाइजर के 51 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2020 है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होगा। 

Air India Recruitment 2020: Air India recruit bumper recruitments for graduates, apply this way before the last date | Air India Recruitment 2020: एयर इंडिया ने ग्रेजुएट के लिए निकाली बंपर भर्तियां, अंतिम तिथि से पहले ऐसे करें आवेदन

एयर इंडिया ने सुपरवाइजर के 51 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं।

Highlightsएयर इंडिया में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।ग्रेजुएट के लिए एयर इंडिया ने भर्ती निकली है। 

Air India Supervisor Recruitment 2020: एयर इंडिया में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट के लिए एयर इंडिया ने भर्ती निकली है। एयर इंडिया ने सुपरवाइजर के 51 पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2020 है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होगा। 

इन पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थी एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड 'Supervisor (Security) Alliance Air Personnel Department Alliance Bhawan, Domestic Terminal -1, l.G.I Airport, New Delhi-110037' पते पर भेज सकते हैं। 

सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम मासिक वेतन 22,371 रुपये मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी-अंग्रेजी भाषा बोलने में सक्षम होना होना चाहिए। साथ ही BCAS बेसिक AVSEC सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आवेदन फीस 
समान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये है। जबकि एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवेदन है। फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकमत आयु सीमा 33 साल निर्धारित की गई है।

पदों नाम  और संख्या
1.इन-फ्लाइट सर्विसेज (केबिन सेफ्टी) के प्रमुख - 1 पद
2.उप मुख्य वित्तीय अधिकारी - 2 पद
3.सहायक महाप्रबंधक-सुरक्षा -1 पद
4.सहायक महाप्रबंधक-संचालन प्रशिक्षण- 1 पद
5.सिंथेटिक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर- 2 पद
6.सीनियर मैनेजर-ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर -1 पद
7.सीनियर मैनेजर-फाइनेंस- 1 पद
8.सीनियर मैनेजर-प्रॉडक्शन प्लानिंग कंट्रोल (इंजी।) - 2 पद
9.सीनियर मैनेजर-क्रू मैनेजमेंट सिस्टम -2 पद
10.प्रबंधक-वित्त -1 पद
11.प्रबंधक-संचालन व्यवस्थापक- 2 पद
12.स्टेशन प्रबंधक (प्रबंधक ग्रेड)
13.फ्लाइट डिस्पैचर - 7 पद
14.संचालन नियंत्रण - 3 पद
15.अधिकारी- स्लॉट -1 पोस्ट
16.क्रू कंट्रोलर- 9 पद
17. पर्यवेक्षक (सुरक्षा)
 

Web Title: Air India Recruitment 2020: Air India recruit bumper recruitments for graduates, apply this way before the last date

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे