मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी को मस्तिष्काघात हुआ

By भाषा | Updated: May 20, 2021 22:38 IST2021-05-20T22:38:01+5:302021-05-20T22:38:01+5:30

Zafaryab Jilani, secretary of the Muslim Personal Law Board, suffered a stroke. | मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी को मस्तिष्काघात हुआ

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी को मस्तिष्काघात हुआ

लखनऊ, 20 मई ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता जफरयाब जीलानी को बृहस्पतिवार को मस्तिष्काघात हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जीलानी के पुत्र नजम जफरयाब ने 'भाषा' को बताया कि अपराह्न करीब साढ़े चार बजे उनके पिता दफ्तर से निकल रहे थे, उसी बीच बारिश के कारण फिसलन होने से वह गिर गए और सिर में चोट आने से वह बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया है कि उनके पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ है। नजम के अनुसार उनके पिता को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि जीलानी को आईसीयू में भर्ती किया गया है और वरिष्ठ चिकित्सक उनकी प्रारंभिक जांच और इलाज कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zafaryab Jilani, secretary of the Muslim Personal Law Board, suffered a stroke.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे