लाइव न्यूज़ :

दुनिया का सबसे युवा देश, अब तेजी से खेलने के मूड में, पीएम मोदी ने कहा- भारत समय नहीं गंवाएगा, विश्वास से आगे बढ़ेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2020 20:00 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में हो रहे इन परिवर्तनों ने समाज के हर स्तर पर नई ऊर्जा का संचार किया है, उसे आत्मविश्वास से भर दिया है। आज देश के गरीब में ये आत्मविश्वास आ रहा है कि वो अपना जीवन स्तर सुधार सकता है, अपनी गरीबी दूर कर सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देदुनिया के सबसे युवा देश को जिस गति से काम करना चाहिए हम वैसे ही कर रहे हैं।पीएम ने कहा कि आज देश में हो रहे इन परिवर्तनों ने समाज के हर स्तर पर नई ऊर्जा का संचार किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे युवा देश, अब तेजी से खेलने के मूड में है। केवल 8 महीने की सरकार ने फैसलों की जो सेंचुरी बनाई है, वो अभूतपूर्व है। आपको अच्छा लगेगा, आपको गर्व होगा कि भारत ने इतने तेज फैसले लिए और इतनी तेजी से काम हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘टाइम्स नाउ’ के कार्यक्रम में कहा कि आज देश दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान करते हुए 21वीं सदी में तेजी से आगे बढ़ रहा है। दुनिया के सबसे युवा देश को जिस गति से काम करना चाहिए हम वैसे ही कर रहे हैं।

पीएम ने कहा कि आज देश में हो रहे इन परिवर्तनों ने समाज के हर स्तर पर नई ऊर्जा का संचार किया है, उसे आत्मविश्वास से भर दिया है। आज देश के गरीब में ये आत्मविश्वास आ रहा है कि वो अपना जीवन स्तर सुधार सकता है, अपनी गरीबी दूर कर सकता है।

भारत ने इतने तेज फैसले लिए, तेज गति से काम किया। देश के हर किसान को पीएम किसान योजना के दायरे में लाने का done। किसान, मजदूर, दुकानदार को पेंशन देने की योजना done। पानी जैसे अहम विषय पर जल शक्ति मंत्रालय का गठन done है। मध्यम वर्ग के अधूरे घरों को पूरा करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का स्पेशन फंड done. दिल्ली के 40 लाख लोगों को घरों पर अधिकार देने वाला कानून done. तीन तलाक से जुड़ा कानून done. चाइल्ड एब्यूज के खिलाफ सख्त सजा का कानून done।

पांच लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स का लाभ भी छोटे शहरों को बहुत अधिक हुआ है। MSME को बढ़ावा देने के लिए जो फैसले हमने लिए उसका लाभ भी इन्हीं शहरों के उद्यमियों को सबसे ज्यादा हुआ है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ये बहुत आवश्यक है कि भारत में Manufacturing बढ़े, Export बढ़े। इसके लिए सरकार ने अनेक फैसले लिए हैं।

मोदी ने कहा कि आज छोटे शहरों के बड़े सपनों को नए नेशनल हाई-वे और एक्सप्रेस-वे बुलंदी दे रहे हैं। उड़ान के तहत बन रहे नए एयरपोर्ट, नए एयर रूट्स उन्हें एयर कनेक्टिविटी से जोड़ रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में छोटे शहरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलवाए गए हैं। अब भारत का लक्ष्य है अगले 5 साल में अपनी अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक का विस्तार देना। ये लक्ष्य आसान नहीं है, लेकिन ऐसा भी नहीं कि जिसे प्राप्त ही न किया जा सके। भारत समय नहीं गंवायेगा, वह पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा।

पिछले आठ महीने में सरकार द्वारा लिये गए फैसले अभूतपूर्व, देश में हो रहे परिवर्तनों ने समाज के हर स्तर पर नई ऊर्जा का संचार किया है, उसे आत्मविश्वास से भर दिया है। इस बार की थीम इंडिया ऐक्शन प्लान 2020 रखी है। लेकिन आज का इंडिया पूरे दशक के ऐक्शन प्लान पर काम कर रहा है। तरीका 2020 वाला है।

 आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला डन, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का फैसला डन और सीएए लागू करने का फैसला भी पूरा हुआ। अब भारत का लक्ष्य है अगले पांच साल में अपनी अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक का विस्तार देना। यह लक्ष्य, आसान नहीं, लेकिन ऐसा भी नहीं कि जिसे प्राप्त ही नहीं किया जा सके।

टॅग्स :दिल्लीनरेंद्र मोदीइकॉनोमीनिर्मला सीतारमणअमित शाहजम्मू कश्मीरधारा ३७०
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतवंदे मातरम् के दो टुकड़े न करते तो देश का विभाजन नहीं हुआ होता, गृह मंत्री अमित शाह

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

ज़रा हटके27,50,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा 0001 नंबर

भारत अधिक खबरें

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी