मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस का दावा दुर्घटना में हुई मौत

By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:34 IST2021-12-16T16:34:49+5:302021-12-16T16:34:49+5:30

Youth lynched in Meerut, police claim death in accident | मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस का दावा दुर्घटना में हुई मौत

मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस का दावा दुर्घटना में हुई मौत

मेरठ, 16 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी जबकि पुलिस का कहना है कि एक अन्य वाहन से टक्कर में उसकी मौत हुयी है।

बुधवार रात को हुयी इस घटना को लेकर आज सुबह पीड़ित के परिजनों ने करीब एक घंटे तक तारापुरी रोड पर शव रखकर जाम लगाकर हंगामा किया गया।

पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हो गए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाले की पहचान शाहररूख उर्फ साबू (25) के रूप में की गय है । साबू यहां कबाड़ का काम करता था ।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की जांच में दुर्घटना का मामला सामने आया है। वहीं दूसरी ओर शहर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि युवक की माधवपुरम में स्कूटी सवार महिला से टक्कर हुई थी।

उन्होंने बताया कि महिला का केएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। भटनागर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच स्थानीय मीडिया में आयी खबरों में दावा किया गया है कि बुधवार आधी रात को माधवपुरम चौकी के पीछे बाइक सवार को अज्ञात युवकों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और इसके बाद उसे वहीं फेंक कर फरार हो गए। इसमें कहा गया कि देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth lynched in Meerut, police claim death in accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे