त्रिपुरा में सेब बेर की खेती से लाखों कमा रहा युवक, मुख्यमंत्री ने भी सराहा

By भाषा | Published: June 4, 2021 05:22 PM2021-06-04T17:22:17+5:302021-06-04T17:22:17+5:30

Youth earning lakhs from apple berry cultivation in Tripura, Chief Minister also praised | त्रिपुरा में सेब बेर की खेती से लाखों कमा रहा युवक, मुख्यमंत्री ने भी सराहा

त्रिपुरा में सेब बेर की खेती से लाखों कमा रहा युवक, मुख्यमंत्री ने भी सराहा

अगरतला, चार जून अगरतला के रहने वाले बिक्रमजीत चकमा इस पूरे उत्तर पूर्व राज्य के पहाड़ों पर ‘सेब बेर’ (बेर एप्पल) के खेत देखना चाहते हैं।

उन्होंने अपनी 1.25 हेक्टेयर जमीन पर कश्मीरी सेब बेर की फसल उगाई है और एक ही सीजन में 3.5 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है। उन्हें इसके लिए मुख्यमंत्री से भी सराहना मिल चुकी है।

पंचरथाल के रहने वाले 32 साल के चकमा ने बताया कि उन्हें पड़ोसी देश बांग्लादेश में सेब बेर की फसल के बारे में पता चला और उन्होंने अपने राज्य में इसे उगाने के बारे में सोचा।

उन्होंने फोन पर बातचीत में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने इंटरनेट पर देखा कि बांग्लादेश में सेब बेर की अच्छी फसल हो रही है। मैंने पश्चिम बंगाल से ढाई लाख रुपये में 1,300 पौध खरीदीं और पिछले मार्च में अपने खेत में बोईं। जनवरी में फसल कटने के बाद मुझे इसे बेचकर छह लाख रुपये की आमदनी हुई।’’

इससे पहले वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ आलू आदि की खेती करते थे।

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने चकमा के इन प्रयासों के लिए उनकी तारीफ की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth earning lakhs from apple berry cultivation in Tripura, Chief Minister also praised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे